मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद पीएम मोदी चीन रवाना
कैबिनेट में फेरबदल के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन के लिए चीन रवाना हो गये हैं।
नई दिल्ली: कैबिनेट में फेरबदल के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन के लिए चीन रवाना हो गये हैं। इसके बाद वहीं से पीएम म्यांमार के दौरे पर जायेंगे। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि डोकलाम विवाद के बाद पीएम मोदी चीन और भारत के रिश्तों को बेहतर बनाने में कामयाब होंगे।
यह भी पढ़ें: यह संयोग ही है कि हर कैबिनेट फेरबदल के बाद पीएम मोदी निकल जाते हैं विदेश
बता दें कि अब तक जितनी बार भी पीएम मोदी ने कैबिनेट में फेरबदल किया है, उसके बाद संयोग से वह विदेश दौरों पर जाते रहे है। पीएम मोदी चीन में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत का पक्ष रखेंगे।
यह भी पढ़ें |
कैबिनेट में फेरबदल की चर्चा तेज, 8 मंत्रियों ने की अमित शाह से मुलाकात
यह भी पढ़ें: चार कैबिनेट और 9 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ
चीन रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा है कि चीन में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान रचनात्मक चर्चा और सकारात्मक नतीजों को लेकर वह उत्सुक हैं।
यह भी पढ़ें |
यूपी में योगी मंत्रिमंडल में हो सकता है फेरबदल