परीक्षा पर चर्चा में छात्रों से बोले पीएम मोदी- कर्म करते रहिए, नतीजों की फिक्र न करिये
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में पीएम मोदी ने बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों से परीक्षा में तनाव मुक्त रहने के लिए 'परीक्षा पर चर्चा' की। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्टुडेंट्स मौजूद रहे। इस चर्चा में पीएम मोदी ने परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव और घबराहट से निपटने के कई उपाय भी बताये।
नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में पीएम मोदी बोर्ड ने परीक्षा देने वाले छात्रों को परीक्षा से तनाव मुक्त करने के लिए 'परीक्षा पर चर्चा' की और परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव और घबराहट से निपटने के कई उपाय भी छात्रों को बताये।। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्टुडेंट्स मौजूद रहे।
चर्चा से पहले पीएम मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में छात्रों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों और कागजों पर उकेरी गई जानकारियों को देखा और छात्रों की सराहना भी की। इस कार्यक्रम में तकरीबन 10 हजार छात्रों को पीएम मोदी से सवाल पूछने का मौका मिला।
पीएम मोदी की खास बातें
आत्मविश्वास न हो तो देवता भी कुछ नहीं कर सकते
विवेकानंद कहा करते थे- किसी भी काम को कम मत आंको
यह भी पढ़ें |
दिल्ली में गोरखाओं का प्रदर्शन, कहा- सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी भूले गोरखालैंड का वादा
यहां विद्यार्थी और बच्चे मेरे परीक्षक हैं
शिक्षकों की बदौलत मैं आज भी विद्यार्थी
भीतर के विद्यार्थी को कभी मरने मत देना
ईमानदारी से मेहनत करें, आत्मविश्वास बने रहना चाहिए
आत्मविश्वास भाषण सुनने से नहीं आता, खुद को हर पल कसौटी पर कसने की जरूरत होती है
यह भी पढ़ें |
सियासी हलचलों के बीच UP CM योगी ने PM मोदी से की मुलाकात, डेढ घंटे चली 'खास' बैठक, जानिये हर अपडेट
कर्म करते रहिए, नतीजे की फिक्र न करें
टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी है। समय को बर्बाद करने वाला काम न करें
एक बार मन में तय कर लीजिए कि जीवन में कुछ करना चाहता हूं
हर वक्त करियर और परीक्षा की टेंशन ठीक नहीं है