मजेंटा मेट्रो के उद्घाटन पर बोले पीएम मोदी- योगी ने नोएडा आकर तोड़े मिथक
नोएडा-दक्षिण दिल्ली को जोड़ने वाली मजेंटा लाइन मेट्रो के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने यूपी के सीएम की योगी की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने यह भ्रम तोड़ दिखाया कि यूपी का कोई सीएम नोएडा नहीं आ सकता।
नोएडा: क्रिसमस और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 93वें जन्मदिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-एनसीआर के लोगों को नोएडा -दक्षिण दिल्ली को जोड़ने वाली मजेंटा लाइन मेट्रो का तोहफा दिये। मेट्रों के उद्घाटन के बाद एमिटी यूनिवर्सिटी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यूपी के सीएम की योगी की तारीफ करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ ने यह भ्रम तोड़ दिखाया कि यूपी का कोई सीएम नोएडा नहीं आ सकता।
यह भी पढ़ें |
नई दिल्ली: पीएम मोदी से मिले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
पीएम ने कहा यूपी के सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश बहुत ही उत्तम तरीके से विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा हैं। हालांकि योगी के कपड़े देखकर यह भ्रम फैलाया जाता है कि वह आधुनिक सोच के हो ही नहीं सकते। मुझे खुशी है कि जिस नोएडा में किसी मुख्यमंत्री के न आने की छवि बन गई थी, उस मिथक को योगी जी ने गलत साबित किया। इसके लिए मैं हृदय से योगी जी को बधाई देता हूं।
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी से मिले योगी, पांच बड़े मुद्दों पर हुई चर्चा, डेढ़ घंटे पीएम निवास में रहे योगी
पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी यूपी बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर बटन दबाकर मजेंटा लाइन मेट्रो के पहले फेज का उद्घाटन किया। पीएम मोदी, सीएम योगी और राज्यपाल राम नाइक ने इस मेट्रो में ओखला बर्ड सेंचुरी तक सफर भी किया।