देश के 2500 किसान चौपालों से PM मोदी का संवाद, 9 करोड़ किसानों को 18 हजार करोड़ की सम्मान निधि ट्रांसफर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के लाखों किसानों से संवाद कर रहे हैं। इस मौके पर किसान सम्मान निधि की नई किस्त भी जारी की गयी। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के करोड़ों किसानों से संवाद कर रहे हैं। इसके लिये देश भर में भाजपा द्वारा 2500 किसान चौपालों का आयोजन किया जा रहा है। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के बीच पीएम मोदी का किसानों के साथ इस तरह का बेहद अहम माना जा रहा है।
इस मौके पर पीएम मोदी ने वर्चुअल तरीके से देश के किसानों के लिये किसान सम्मान निधि की नई किस्त भी जारी की है, जिसके तहत नौ करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये की सम्मान निधि ट्रांसफर की गयी। अटल जयंती के अवसर पर देश के अलग-अलग हिस्सों में बीजेपी की 2500 किसान चौपाल की रही है, जिन्हें पीएम मोदी के अलावा सरकार में शामिल बड़े मंत्री और भाजपा नेता भी संबोधित कर रहे हैं।
So far, I've received Rs 10,000 under PM Kisan Samman Nidhi. Under the new farm laws, we can now sell the farm produce to any private business/organisation. This year, I sold 85 quintal soybean to ITC: Manoj Patidar, farmer from Dhar, Madhya Pradesh during interaction with the PM pic.twitter.com/pe2gc55EOY
— ANI (@ANI) December 25, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि ट्रांसफर करने के बाद किसान चौपाल में देश के कई राज्यों के किसानों से बातचीत की और उनका अनुभव जाना। हरियाणा के किसान हरि सिंह ने पीएम मोदी को बताया कि पहले वो धान की खेती करते थे, अब बागवानी करते हैं। इसी तरह महाराष्ट्र के किसान गणेश से PM मोदी ने खेती और पशुपालन के अनुभवों को पूछा।
यह भी पढ़ें |
सरकार का प्रयास सभी किसानों को पीएम किसान योजना के दायरे में लाना: चौधरी
अरुणाचल प्रदेश के गगन पेरिंग ने पीएम को बताया कि उन्होंने अपने पैसों का इस्तेमाल ऑर्गेनिक फार्मिंग में किया और मजदूरों को पैसा दिया। पीएम मोदी ने गगन से पूछा कि क्या कंपनी सिर्फ आपकी अदरक ले जाती है या जमीन ही ले जाते हैं।
I urge you to tell farmers about the Kisan Credit Card and its various benefits which include the availability of loans at low-interest rates: PM Modi to a farmer from Odisha https://t.co/NtFIVw70OK
— ANI (@ANI) December 25, 2020
पीएम मोदी ने इसके अलावा ओडिशा के एक किसान से चर्चा की, पीएम मोदी ने इस दौरान किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर उनसे बात की और उसके फायदे पूछे. पीएम मोदी ने कहा कि अटल जी की सरकार ने किसानों को सस्ते में कर्ज देने की शुरुआत की थी, हम उसे आगे बढ़ा रहे हैं।
इससे पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली में किसान चौपाल को संबोधित किया। राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष आज नए कानूनों को लेकर भ्रम फैला रहा है, मैं वादा करता हूं कि कभी MSP खत्म नहीं होगी। जो विपक्ष आज इन कानूनों का विरोध कर रहा है, वही सरकार में रहते वक्त इन्हें लागू करना चाहते थे।
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी से मिले योगी, पांच बड़े मुद्दों पर हुई चर्चा, डेढ़ घंटे पीएम निवास में रहे योगी
There has been misconception that Minimum Support Price will end. Prime Minister has said & I'll also give my word that MSP won't end. It is farmers who've supported the country whenever it underwent economic recession & we've seen this many times: Defence Minister Rajnath Singh pic.twitter.com/AOqmzoZV8y
— ANI (@ANI) December 25, 2020
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में किसान चौपाल को संबोधित किया। अमित शाह ने कहा कि देश के लिए आज अहम दिन है, आज अटल बिहारी वाजपेयी, मदन मोहन मालवीय की जयंती है, जिन्होंने देश के निर्माण में अहम योगदान दिया। अमित शाह ने कहा कि दस साल तक यूपीए की सरकार ने सिर्फ 60 हजार करोड़ रुपये का किसानों का कर्ज माफ किया। लेकिन मोदी सरकार ने सिर्फ ढाई साल में दस करोड़ किसानों के खाते में 95 हजार करोड़ रुपये डाले।
The Opposition is misleading farmers regarding MSP. I want to make it clear that the MSP system will remain: Union Home Minister Amit Shah https://t.co/3IYFfd42GE pic.twitter.com/TiDvEXroea
— ANI (@ANI) December 25, 2020
अमित शाह ने भी कहा कि MSP बंद नहीं होगी, विपक्ष कोरा झूठ फैला रहा है। उन्होंने कहा कि किसान हित की बात करने वाले राहुल गांधी, शरद पवार की सरकार 2013-14 में किसानों के लिए सिर्फ 21 हजार 900 करोड़ रुपये का बजट था, लेकिन मोदी सरकार ने इसे 1.34 लाख करोड़ का बजट किया। ये हमसे हिसाब मांग रहे हैं, उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाला हिसाब हो रहा है।