पीएम नरेंद्र मोदी ने कोच्चि मेट्रो को दिखाई हरी झंडी..
पीएम मोदी ने शनिवार को कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन किया।
कोच्चि: पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन किया। यह उद्घाटन समारोह सुबह 11 बजे जवाहरलाल नेहरू अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हुआ। इसके बाद पीएम मोदी ने मेट्रो में सफर किया। बता दें कि पीएम कोच्चि मेट्रो में सफर करने बाले पहले यात्री हैं। इस मौके पर पीएम के साथ केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम और मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी करेंगे कोच्चि मेट्रो का शुभारम्भ, मंच पर 'मेट्रो मैन' को जगह नहीं
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी करेंगे कोच्चि मेट्रो का शुभारम्भ, मंच पर 'मेट्रो मैन' को जगह नहीं
यह भी पढ़ें |
वेंकैया नायडू होंगे उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार
मेट्रो के उद्घाटन के साथ ही केरल के प्रतिष्ठित कोच्चि मेट्रो का व्यावसायिक संचालन शुरू हो गया। देश के पहले एकीकृत मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम का दावा किए जाने वाले इस मेट्रो से क्षेत्रीय संपर्क में सुधार आने और कोच्चि में ट्रैफिक की भीड़भाड़ में कमी आने की उम्मीद है। कोच्चि केरल का व्यावसायिक केंद्र है, पहला चरण अलुवा और पलारीवत्तोम के बीच 13 किलोमीटर लंबा मार्ग है।