POCO M7 5G इस तारीख को होगा लॉन्च, जानें स्मार्टफोन की खासियत
स्मार्टफोन की प्रसिद्ध कंपनी पोको इंडिया में एम सीरीज का अगला मॉडल POCO M7 5G को लॉन्च करने वाली है। बाकि की जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली : दिसंबर महीने में पोको कंपनी ने एम सीरीज का किफयती फोन POCO M7 Pro को भारत में लॉन्च किया था, जिसका प्राइस 13,999 रुपए था। लेकिन कंपनी अब अगला मॉडल POCO M7 5G को लॉन्च करने जा रही है, जिसका ऐलान कंपनी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कर दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक, पोको कंपनी POCO M7 5G स्मार्टफोन को तीन मार्च को लॉन्च करेगी। इस दिन कंपनी एक वचुर्अल ईवेंट भी आयोजित करेगी, जो दोपहार 12 बजे से शुरू होगा। स्मार्टफोन का प्राइस और फीचर्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए कंपनी अपने यूजर्स को बताएगी। बता दें कि वेबसाइट तथा ब्रांड के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म समेत शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी यह फोन लॉन्च लाइव देखा जा सकेगा।
यह भी पढ़ें |
19 जून को भारत में लॉन्च होगा Moto C प्लस, जानिए क्या है इसमें खास..
पोको M7 5G की खासियत
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Segment’s Fastest Phone कहा है, जिसमें Snapdragon 4 Gen 2 का प्रोसेसर दिया जाएगा। यह फोन 6जीबी रैम के साथ लॉन्च होगा, जिसमें 6GB Turbo RAM तकनीक भी होगी। फिजिकल और वचुर्अल रैम मिलाकर फोन में 12GB RAM की शामिल होगी। यह फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश होगा, जो यूजर्स के दिलों में राज कर सकता है।
POCO M7 Pro के फीचर्स
कंपनी ने इस मॉडल के स्मार्टफोन में 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले दी थी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। वहीं, फोन में MediaTek Dimensity 7025 Ultra का प्रोसेसर दिया है, जो स्मार्टफोन को शानदार बना रहा है। फोन में डुअल कैमरा सेटअप किया गया है, जिसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। सेल्फी व वीडियो कॉल के लिए कंपनी ने फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। फोन में 5,110mAh की बैटरी और 45 वॉट का फास्ट चार्जर मौजूद है।
यह भी पढ़ें |
भारत में लॉन्च हुआ Xiaomi Mi Max 2, जानिये क्या है खासियत