Goa: एयरपोर्ट पर बम की झूठी सूचना देने वाला कर्मचारी गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा माजरा

डीएन ब्यूरो

गोवा के मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कार्यरत 22 वर्षीय एक व्यक्ति को शनिवार दोपहर हवाई अड्डे पर बम होने की झूठी सूचना देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


पणजी: गोवा के मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कार्यरत 22 वर्षीय एक व्यक्ति को शनिवार दोपहर हवाई अड्डे पर बम होने की झूठी सूचना देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उत्तरी गोवा जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) निधिन वलसन ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष को शाम करीब 4.45 बजे हवाई अड्डे पर बम रखे होने की सूचना मिली।

यह भी पढ़ें | Goa: नाबालिग बेटी की हत्या कर शव को नदी में फेंकने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि राज्य के दोनों हवाई अड्डों-मोपा में मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और वास्को के दाबोलिम हवाई अड्डे को अलर्ट पर रखा गया लेकिन बम की सूचना झूठी निकली।

एसपी ने कहा कि मोपा पुलिस ने कॉल का पता लगाया जिसके आधार पर कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया। कुंदन मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कार्यरत है।

यह भी पढ़ें | Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 505 (1)(बी) (लोगों के बीच भय या चिंता पैदा करना), 506 (दो) (आपराधिक धमकी) और 507 (संचार माध्यम से आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।










संबंधित समाचार