Uttar Pradesh: बुलंदशहर में पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश गिरफ्तार, अवेध असलहा और कारतूस बरामद

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के कस्बा गुलावठी में वांछित बदमाश और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने वांछित अपराधी को घायलावस्था में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस बरामद किए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पुलिस ने किया वांछित बदमाश को गिरफ्तार
पुलिस ने किया वांछित बदमाश को गिरफ्तार


बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के कस्बा गुलावठी में वांछित बदमाश और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने वांछित अपराधी को घायलावस्था में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस बरामद किए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने गुरुवार को बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कल देर रात में थाना गुलावठी पुलिस टीम संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की जांच कर रही थी।

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

उसी वक्त पुलिस को गत तीन दिसंबर 2022 की रात्रि में थाना गुलावठी क्षेत्र में ट्रक लूट की घटना में वांछित बदमाश मीठेपुर तिराहे की तरफ से आने की सूचना मिली । इस सूचना पर पुलिस तत्काल मीठेपुर रोड़ पहुँचकर संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की जांच करने लगी।

कुछ समय बाद मीठेपुर तिराहे की तरफ से एक संदिग्ध व्यक्ति शाल ओढ़े दिखाई दिया। पुलि ने उसे रूकने का इशारा किया गया तो बदमाश मुड़कर मीठेपुर तिराहे की ओर भागने लगा। पुलिस ने बदमाश का पीछा किया तो उसने अपने आप को घिरता देख पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी । पुलिस टीम ने भी जवाबी की। जिसमें पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: बुलंदशहर में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार और गोला-बारुद बरामद

जिसको गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार/घायल बदमाश की पहचान जनपद मुजफ्फरनगर के ग्राम नगला रियावली निवासी जावेद के रूप में हुई हैं। जिसको उपचार हेतु सीएचसी गुलावठी में भर्ती कराया गया।(वार्ता)










संबंधित समाचार