संभल में जानिये अब कैसा है माहौल, जुमे की नमाज के लिए किये गये ये इंतजाम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में गत रविवार को शाही जामा मस्जिद में सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस ने जुमे की नमाज से एक दिन पहले बृहस्पतिवार को मस्जिद के पास के इलाकों में फ्लैग मार्च किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में गत रविवार को शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद अब भी क्षेत्र में पुलिस का पहरा है लेकिन धीर-धीरे वहां शांति बहाल करने का प्रयास पुलिस और प्रशासन द्वारा किये जा रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने कल शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज से एक दिन पहले आज गुरूवार को मस्जिद के आसपास के इलाकों में फ्लैग मार्च किया। क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और पुलिस किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस दल ने व्यस्त बाजारों में गश्त किया। रविवार को हुई हिंसा के बाद संभल नगर की ज्यादातर दुकानें पहली बार खुली‍।

यह भी पढ़ें | सिद्धार्थनगर: उसका बाज़ार में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, अराजकता तत्वों को कड़ी चेतावनी

उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन ने जुमे की नमाज के संबंध में स्थानीय मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक की है।

संभल में अदालत के आदेश पर 19 नवंबर को जामा मस्जिद के पहली बार किये गये सर्वेक्षण के बाद से ही तनाव की स्थिति बनी हुई है। अदालत ने यह आदेश जिस याचिका पर दिया है उसमें दावा किया गया है कि जिस जगह पर जामा मस्जिद है वहां पहले कभी हरिहर मंदिर था।

पिछले रविवार को मस्जिद का दोबारा सर्वेक्षण किये जाने के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़प में चार लोगों की मौत हो गयी थी तथा 25 अन्य जख्मी हो गये थे। सर्वेक्षण की रिपोर्ट 29 नवंबर को अदालत में पेश किए जाने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें | फरेन्दा में भारी पुलिस बल ने किया फ्लैग मार्च, लोगों से की गई ये खास अपील

हालांकि शहर में हालात लगभग सामान्य हो चुके हैं लेकिन मस्जिद के पास के बाजारों में कारोबारियों का दावा है कि घटना के बाद से उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा नुकसान मस्जिद से आधा किलोमीटर दूर स्थित सर्राफा बाजार में स्थित सर्राफा दुकान मालिकों को हुआ है।










संबंधित समाचार