संभल: सिपाहियों के हत्यारोपी तीन बदमाशों में से दो मुठभेड़ में ढेर
चंदौसी कोर्ट से बुधवार को मुरादाबाद जेल आते वक्त दो सिपाहियों की हत्या कर भागे तीन बदमाशों में से दो को पुलिस ने मार गिराया है। शनिवार रात को बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी। इन तीनों बदमाशों पर ढाई-ढाई लाख का ईनाम रखा गया था। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर..
संभल: बुधवार को कोर्ट में पेशी के बाद जेल लौटत समय वैन में तैनात सिपाही बृजपाल और हरेंद्र की हत्या कर भागे ढाई-ढाई लाख के इनामी तीन बदमाशों में से दो को पुलिस ने शनिवार रात को अलग-अलग मुठभेड़ में मार गिराया है।
यह भी पढ़ें: संभल: फरार हुए कैदियों की धरपकड़ में जुटी एसटीएफ, पुलिस की मदद के लिए की अपील
यह भी पढ़ें |
Encounter in UP: यूपी के संभल में पचास हजारी बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, सिपाही भी घायल
इस मुठभेड़ में गोली लगने से एक सिपाही जख्मी हुए हैं। वहीं तीसरे बदमाश की तलाश की जा रही है। शनिवार की रात अमरोहा के आदमपुर थानाक्षेत्र स्थित गांव शेरगढ़ इमरतपुर के जंगल में ये मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में रहरा चौकी पर तैनात सिपाही प्रवीण सिंह गोली लगने से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात तक कई थानों की पुलिस ने गांव को घेर रखा है। अंदेशा है कि तीसरा बदमाश यही कहीं छिपा हुआ हो सकता है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: संभल में पुलिसकर्मियों पर गोली चलाने वाले आरोपियों के फोटो पुलिस ने किए जारी
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: अमेठी में पुलिस मुठभेड़ में तीन वांछित बदमाश गिरफ्तार, गोली लगने से सिपाही घायल
एसपी संभल यमुना प्रसाद ने इस बारे में बताया कि अमरोहा और हमारी ज्वाइंट टीम ने मुठभेड़ में सिपाहियों की हत्या करने के आरोपित को मार गिराया है। उसके आधे घंटे बाद दूसरा बदमाश धर्मपाल भी मुठभेड़ में मारा गया है।