Jammu & Kashmir: पुलिस, सीआरपीएफ ने जम्मू कश्मीर के राजौरी में संयुक्त गश्त की
जम्मू कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने सीमावर्ती राजौरी जिले में एक संयुक्त क्षेत्रीय गश्त अभियान चलाया। इस इलाके में पिछले महीने एक आतंकवादी हमले में सात लोग मारे गये थे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जम्मू: जम्मू कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने सीमावर्ती राजौरी जिले में एक संयुक्त क्षेत्रीय गश्त अभियान चलाया। इस इलाके में पिछले महीने एक आतंकवादी हमले में सात लोग मारे गये थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि राजौरी-पुंछ रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक हसीब मुगल के नेतृत्व में संयुक्त तलाशी और गश्त अभियान चलाया गया।
यह भी पढ़ें |
राजौरी के SSP के घर पर रहस्यमयी विस्फोट से अब भी दहशत, पुलिस और फॉरेंसिक जांच जारी
उन्होंने कहा कि जम्मू-पुंछ राजमार्ग पर सुबह 10 बजे चार घंटे का मार्च शुरू किया गया और जिले के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों से गुजरते हुए दसाल चोटी पर इसे खत्म किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारियों ने मार्च के दौरान आम जनता से बातचीत की।
यह भी पढ़ें |
कश्मीर आतंकी हमले में शहीद जवानों में दो यूपी के, योगी ने किया 25-25 लाख सहायता का ऐलान