Police Encounter in Lucknow: पुलिस मुठभेड़ में 3 बदमाश गिरफ्तार, 1 के पैर में लगी गोली

डीएन ब्यूरो

यूपी की राजधानी लखनऊ में पुलिस की सोमवार सुबह बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस मुठभेड़ में 3 बदमाश गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में 3 बदमाश गिरफ्तार


लखनऊ: यूपी में पुलिस मुठभेड़ दौर जारी है। पुलिस ने इंडियन ओवरसीज बैंक में करोड़ों की चोरी मामले में 3 बदमाशों  को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एनकाउंटर चिनहट इलाके में जलसेतु के पास हुआ है। तीनों बदमाश बीते दिन हुए बैंक लूट की वारदात में शामिल थे। गिरफ्तार आरोप की पहचान अरविन्द के रूप में हुई है, जो कि बिहार के मुंगेर का रहने वाला है। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: यूपी में अब होंगे 76 सूबे, जानिए नए जिले के बारे में

जानकारी के अनुसार इस एनकाउंटर में अरविंद कुमार नाम का एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश राजधानी में ओवर सीज बैंक लॉकर लूट की वारदात में शामिल थे। घायल बदमाश अरविंद बिहार का निवासी है।

लखनऊ में मुठभेड़

पुलिस ने बताया कि इंडियन ओवरसीज बैंक में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए एक ऑपरेशन चलाया। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur Police Encounter: पुलिस मुठभेड़ में 3 शातिर चोर गिरफ्तार, 1 के पैर में लगी गोली

इस दौरान पुलिस ने बदमाशों को जब रोका तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश को गोली लग गई। दो और बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से हथियार और अन्य सामग्री बरामद हुई है। 

गौरतलब है कि कि लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में अयोध्या हाइवे किनारे इंडियन ओवरसीज बैंक में रविवार शाम बदमाशों ने बैंक के लॉकर रूम को गैस कटर से 90 लॉकरों में से करीब 42 लॉकर काट दिए। इस दौरान चोर लॉकर्स में रखे गए करोड़ों के जेवरात चोरी कर ले गए। 










संबंधित समाचार