Bureaucracy: यूपी में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों को मिला प्रमोशन, 7 आईएएस बनेंगे प्रमुख सचिव
यूपी की योगी सरकार ने मंगलवार देर रात अफसरशाही में बड़ा बदलाव किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार देर रात बड़ा प्रशानिक बदलाव किया है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में डीपीसी हुई, जिसमें 154 आईएएस अधिकारियों की पदोन्नति मिली। साथ ही वर्ष 2000 बैच के आठ आईएएस अफसरों में सात को प्रमुख सचिव बनाने पर सहमति बनी।
प्रमुख सचिव बनेंगे ये अधिकारी
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई डीपीसी में सबसे पहले वर्ष 2000 बैच के आठ आईएएस अफसरों के नामों पर विचार किया गया। लगातार 25 साल की सेवा करने पर सचिव से प्रमुख सचिव बनाया जाता है।
इस बैच में सौरभ बाबू, दीपक अग्रवाल, धनलक्ष्मी के, रंजन कुमार,अमित गुप्ता, मनीष चौहान, अनुराग यादव और रणवीर प्रसाद हैं। इनमें एक नाम को छोड़कर अन्य को पदोन्नति देने पर सहमति बनी।
यह भी पढ़ें |
Police Encounter in Lucknow: पुलिस मुठभेड़ में 3 बदमाश गिरफ्तार, 1 के पैर में लगी गोली
40 अफसरों बने विशेष सचिव से सचिव
2009 बैच के जिन 40 अफसरों को विशेष सचिव से सचिव पद पर पदोन्नति मिली, उनमें सुभ्रा सक्सेना, सूर्यपाल गंगवार, अदिति सिंह, डा. रूपेश कुमार, अनुज कुमार झा व माला श्रीवास्तव हैं। इसी बैच के डा. नितिन बंसल, विजय किरण आनंद, भानु चंद्र गोस्वामी,मसूम अली सरवर, प्रकाश बिंदु, एस राजलिंगम, विवेक, भूपेंद्र एस चौहान शामिल हैं।
इसके अलावा वैभव श्रीवास्तव, अजीत कुमार, बृजेश नारायण सिंह, राकेश कुमार मिश्रा, रमाकांत पांडेय, अनुराग पटेल, आनंद कुमार सिंह द्वितीय, राम केवल, राजेश कुमार द्वितीय, मार्कंडेय शाही, प्रमोद कुमार उपाध्याय, जगदीश, डा। अखिलेश कुमार मिश्रा,अविनाश कृष्ण सिंह, राजेश प्रकाश, डा। अनिल कुमार, इंद्र विक्रम सिंह, डा। हीरालाल, शैलेंद्र कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह द्वितीय, अमर नाथ उपाध्याय, डा। अनिल कुमार सिंह, नरेंद्र प्रसाद पांडेय, साहब सिंह, मानवेंद्र सिंह, अटल कुमार राय शामिल हैं।
इसके अलावा वर्ष 2012 बैच के 51 अफसरों को लगातार 13 साल की सेवा पर सलेक्शन ग्रेड, वर्ष 2016 बैच के 38 अफसरों को लगातार नौ साल की सेवा पर कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान और चार साल की सेवा करने वाले वर्ष 2021 बैच के 17 आईएएस अफसरों को 6600 ग्रेड पे देने पर सहमति बनी है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: यूपी में अब होंगे 76 सूबे, जानिए नए जिले के बारे में
ये पदोन्नति नए साल के पहले दिन से पदोन्नति लागू होगी।