Lathi charge in Gorakhpur Festival: गोरखपुर महोत्सव का मजा हुआ किरकिरा, पुलिस ने किया बर्बर लाठीचार्ज, जानिये पूरी घटना

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर में आयोजित गोरखपुर महोत्सव के दूसरे दिन दर्शकों पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट में आखिर क्यों मची भगदड़



गोरखपुर: जनपद में गोरखपुर महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार रात चंपा देवी पार्क में आयोजित भोजपुरी नाइट के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई। रितेश पांडेय के लोकप्रिय गीत "जा ये चंदा..." पर भावविभार हो गए और उन्होने जबरदस्त उत्साह दिखाया, जिसके कारण स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। महोत्सव में अफरातफरी का माहौल हो गया। भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हालांकि, सांसद और अभिनेता रविकिशन ने तुरंत हस्तक्षेप कर स्थिति को संभाला। उन्होंने मंच से लोगों से शांत रहने की अपील की और पुलिस को बल प्रयोग करने से रोका। 

रवि किशन के गानों में झूमें दर्शक

रविकिशन ने दर्शकों से कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ महोत्सव को लाइव देख रहे हैं। पूरा देश आपको देख रहा है। 

उनके अनुरोध के बाद भीड़ शांत हुई और कार्यक्रम फिर से शुरू हो सका। इससे पहले, राधा श्रीवास्तव और आकाश दुबे ने भी अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनमोह लिया। 

यह भी पढ़ें | Crime in UP: गोरखपुर में अवैध हथियार संग एक गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार चंपा देवी पार्क में चल रहे गोरखपुर महोत्सव में देर रात गायक रितेश पांडेय का शो चल रहा था। सांसद और अभिनेता रवि किशन भी दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए स्टेज पर थे। देर रात जा ये चंदा... पर भीड़ बेकाबू हो गई। 

रीतेश और राधा ने बांधा समां
इसके पहले भोजपुरी के मशहूर लोक गायक रीतेश पांडेय और राधा श्रीवास्तव की प्रस्तुति ने माहौल को भोजपुरी के रंग में रंग दिया। राधा ने बालेश्वर की स्टाइल में भोजपुरी गीतों की प्रस्तुति से ऐसा माहौला बांधा कि पूरा पांडाल तालियां की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

इन सबके बीच रीतेश ने सांसद रवि किशन के साथ अपने गीतों से माहौल में चार चांद लगा दिए। आकाश दुबे और शिवानी सिंह को मौका मिला तो उन्होंने अपनी प्रस्तुति से लोगों को नचा दिया। भोजपुरी नाइट की कमान सबसे पहले राधा ने संभाली। शुरुआत बजरंग बली के चरणों में शीश नवाकर की।

उसके बाद अपने लोकप्रिय गीत ‘निक लागे टिकुलिया’ की शुरुआत की। सबसे प्रसिद्ध गीत ‘चटनिया ये सईया हमर सिलवट पर पीसी’ को जैसे ही गाया वहां मौजूद दर्शक खुशी से झूम उठे। राधा के बाद कुछ देर के लिए इंडियन आइडल में स्थान बनाने वाले गोरखपुर के कलाकार आकाश दुबे मंच पर आए और कुछ ही गीतों की प्रस्तुति से पूरे महफिल में छा गया। इन सबके बीच सांसद रवि किशन ने रीतेश को मंच पर बुलाया।

यह भी पढ़ें | Suicide in Gorakhpur: गोरखपुर में प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने की खुदकुशी

रीतेश ने पहले भजन सुनाया फिर लोकगीत सुनाना शुरू किया। उन्होंने जैसे ही ‘गोरी तोरी चुनरी बा लाल-लाल रे’ सुनाया लोग खुशी से झूम उठे। इसके बाद ‘दिल दिया है जां भी देंगे’ सुनाकर महोत्सव की सुरक्षा में लगे जवानों की हौसला अफजाई की।

उन्होंने ‘ओम नम शिवाय’ व ‘भोला बाबा बम भोला बाबा’ भजन की प्रस्तुति से महोत्सव को महादेव की भक्ति में रंग दिया। जाते-जाते अपना मशहूर गीत ‘जा ये चंदा ले जा खबरिया’ सुनाकर माहौल को गमगीन कर दिया। जब शिवानी सिंह को मंच मिला तो उन्होंने लोकगीतों के माध्यम से माहौल को शानदार बना दिया।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 










संबंधित समाचार