कानून का रखवाला ही चलाता था सेक्स रैकेट, अब खा रहा है जेल की हवा
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक हेड कॉन्स्टेबल को हाईटेक सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह रैकेट सोशल मीडिया के जरिए चल रहा था और पूरी तरह कैशलेश था।
बेंगलुरु: बेंगलुरु पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस रैकेट का संचालन ऑनलाइन और ग्राहकों से ऑनलाइन ही पैसे मांगे जाते थे। पुलिस ने आरोपी एक हेड कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी कॉनस्टेबल करिबसप्पा अपने ग्राहकों से ऑनलाइन पैसे मंगाता था।
यह भी पढ़ें |
बेंगलुरु टेस्ट से पहले विराट कोहली ने अपने फैंस से किया ये वादा
यह रैकिट ग्राहकों से ऑनलाइन संपर्क करता था और कैशलेश टांसजेक्शन भी करता था। रैकिट का भंडाफोड़ पिछले सप्ताह ही किया गया है। पुलिस ने मिको लेआउट पुलिस यूनिट के एक घर में छापेमारी की थी। इस दौरान तीन महिलाओं को छुड़ाया गया था और स्वाइप मशीन तथा बड़ी संख्या में कैश बरामद किए गए थे।
पुलिस इंस्पेक्टर बी के शेखर ने जानकारी दी कि पुलिस मुखबिर से सेक्स रैकेट की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने संदिग्ध मकान पर छापेमारी की। छापे में पुलिस ने उस्मान, परवेज़, बहादुर और नरेश सिंह सहित तीन महिलाओं को भी हिरासत में लिया। पुलिस ने मौके से चार कार्ड स्वाइपिंग मशीन, मोबाइल और कैश भी जब्त किये हैं। पूछताछ के दौरान सेक्स रैकेट के मुखिया उस्मान ने जानकारी दी कि हेड कांस्टेबल करिबासप्पा की मदद से सेक्स रैकेट का संचालन किया जाता था। पुलिस पूछताछ में हेड कांस्टेबल करिबासप्पा ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है।
यह भी पढ़ें |
बेंगलुरु में केमिकल ‘बर्फबारी’ हो रही है, पढ़िए क्या है मामला
हेड कॉन्स्टेबल करिबासप्पा पाराप्पना अग्रहारा पुलिस स्टेशन के क्राइम विंग का सदस्य था। वह दो दलालों से प्रॉफिट में भी हिस्सा लेता था। पुलिस ने उन दो दलालों के नाम का खुलासा नहीं किया है।
एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल को निष्कासित करने के लिए विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उसे पारापन्ना अग्रहारा सेंट्रल जेल न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।