भाजपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने उर्फी जावेद का बयान दर्ज किया
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता चित्रा वाघ की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने शनिवार को मॉडल और सोशल मीडिया सनसनी उर्फी जावेद का बयान दर्ज किया। वाघ ने जावेद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता चित्रा वाघ की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने शनिवार को मॉडल और सोशल मीडिया सनसनी उर्फी जावेद का बयान दर्ज किया। वाघ ने जावेद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद जावेद अम्बोली थाने में अपना बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचीं।
यह भी पढ़ें |
कमलनाथ के आवास पर पहुंची पुलिस, भाजपा प्रत्याशी ने पूर्व सीएम के पीए के खिलाफ की थी शिकायत
वाघ महाराष्ट्र भाजपा महिला इकाई की अध्यक्ष हैं और उन्होंने जावेद के सार्वजनिक स्थलों पर कथित तौर पर ‘अनुचित’ परिधान पहनने की शिकायत की थी।
अधिकारी ने बताया कि वाघ की शिकायत पर अबतक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें |
सोनभद्र: सुनवाई नहीं होने पर पुजारी ने किया ऐसा काम कि पुलिस हो गई परेशान, जानिये पूरा मामला