बिजनौर में पीएसी में तैनात आरक्षी की कहानी जानकर पुलिस भी हैरान, गिरफ्तारी के साथ हुआ ये बड़ा खुलासा
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिला मुख्यालय की कोतवाली पुलिस ने प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) के एक आरक्षी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी का दस दो पहिया वाहन बरामद किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिला मुख्यालय की कोतवाली पुलिस ने प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) के एक आरक्षी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी का दस दो पहिया वाहन बरामद किया है। शुक्रवार को एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बिजनौर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीरज कुमार जादौन ने बताया कि शुक्रवार को बिजनौर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खेड़की तिराहे के पास पीएसी के आरक्षी मोहसिन को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर चोरी के 10 दोपहिया वाहन बरामद किये हैं।
यह भी पढ़ें |
बिजनौर में दिल दहलाने वाली वारदात, पोते की बीमारी से तंग दादी ने की उसकी हत्या
उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि बागपत जिले का निवासी मोहसिन पीएसी की 44 वीं वाहिनी मेरठ मे नियुक्त है और वर्तमान में दुहाई मेट्रो स्टेशन पर प्रतिनियुक्ति पर तैनात है।
पुलिस ने मोहसिन से चोरी के 10 दो पहिया वाहन बरामद किए हैं। मोहसिन ओएलएक्स पर फर्जी अकाउंट और फर्जी कागजात बनाकर चोरी के वाहन बेच देता है। उन्होंने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: बिजनौर में खेतों की रखवाली कर रहे दो किसानों की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में दहशत और तनाव