Politics: राहुल गांधी की मौजूदगी में कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी कांग्रेस में हुए शामिल
जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता रहे कन्हैया कुमार और गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवानी ने आज कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः राहुल गांधी की मौजूदगी में मंगलवार को कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी कांग्रेस में शामिल हो गए। दोनों के कांग्रेस में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान कन्हैया कुमार ने बताया कि कांग्रेस में क्यों शामिल हो रहे हैं।
कन्हैया कुमार ने कहा कि- मैं कांग्रेस में इसलिए शामिल हो रहा हूं क्योंकि मुझे ये महसूस होता है कि देश में कुछ लोग सिर्फ लोग नहीं हैं, वो एक सोच हैं। वो देश की सत्ता पर न सिर्फ काबिज़ हुए हैं, देश की चिंतन परंपरा, संस्कृति, मूल्य, इतिहास, वर्तमान, भविष्य खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Kanhaiya Kumar: जेएनयू से चर्चाओं में रहे कन्हैया कुमार जल्द बदलेंगे पाला, थाम सकते हैं इस पार्टी का दामन
वहीं, गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवाणी ने जो कहानी गुजरात से शुरू हुई, उसने 6-7 साल में जो उत्पात मचाया है, वो आप सबके सामने है. हमारे संविधान पर हमला है। हमारे आइडिया ऑफ इंडिया पर हमला है। लोकतंत्र पर हमला है। आज भाई-भाई एक-दूसरे का दुश्मन बन जाए, उतना जहर, नफरत सोची-समझी साजिश के तहत नागपुर और दिल्ली फैला रहे हैं। कुछ भी करके इस मुल्क के संविधान, लोकतंत्र और आइडिया ऑफ इंडिया को बचाना है और इसके लिए मुझे उसके साथ खड़े होना है जिसने अंग्रेजों को खदेड़ कर दिखाया है, इसलिए मैं आज कांग्रेस के साथ खड़ा हूं।
LIVE: Special Press Conference by Shri @kcvenugopalmp, Shri @rssurjewala and Shri @BHAKTACHARANDAS at the AICC HQ. https://t.co/cwYVpZXvRH
यह भी पढ़ें | सोनिया, राहुल और कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने दी छठ की शुभकामनाएं
— Congress (@INCIndia) September 28, 2021
दोनों के कांग्रेस में शामिल होने पर पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, ''हम इन युवा नेताओं कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी के साथ काम करने को लेकर आशान्वित हैं, ताकि देश पर शासन कर रही फासीवादी ताकतों को हरा सकें।