Prashant Kishor: पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर के प्रधान सलाहकार पद से प्रशांत किशोर का इस्तीफा, कही ये बातें

डीएन ब्यूरो

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पंजाब से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देते हुए प्रशांत किशोर ने बड़ी घोषणा की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पंजाब चुनाव से पहले प्रशांत किशोर का इस्तीफा (फाइल फोटो)
पंजाब चुनाव से पहले प्रशांत किशोर का इस्तीफा (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: प्रमुख चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रशांत किशोर ने अपना इस्तीफा ऐसे समय पर दिया है, जब पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और वहां राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। यहां तक की कांग्रेस भी हाल ही में अंतर्कलह से उबरी है। ऐसे में प्रशांत किशोर का यह इस्तीफा अमरिंदर सिंह के लिये बेहद अच्छा नहीं माना जा रहा है। 

जानकारी के मुताबाक प्रशांत किशोर ने पंजाब के सीएम अमरिंदर को भेज अपने इस्तीफा खत में कहा कि मैं सार्वजनिक जीवन में सक्रिय राजनीति से अस्थायी तौर पर ब्रेक चाहता हूं। इसलिए मैं आपके प्रधान सलाहकार पद की जिम्मेदारी नहीं उठा सकता। भविष्य में मुझे क्या करना है, यह मुझे अभी तय करना बाकी है।

यह भी पढ़ें | Punjab Politics: पंजाब की सियासत में बड़ा उलटफेर, सीएम कैप्‍टन अमरिंदर की कुर्सी खतरे में, जानिये ये बड़ा अपडेट

प्रशांत किशोर ने आगे सीएम अमरिंदर को भेजे अपने खत में आगे लिखा है कि इसलिए मैं आपसे दरख्वास्त करता हूं कि मुझे इस पद से मुक्त कर दिया जाए। प्रशांत किशोर ने कहा कि मुझे इस पद के लिए चुनने के लिए आपका शुक्रिया।

बता दें कि अमरिंदर सिंह ने प्रशांत किशोर को इसी साल 1 मार्च को अपना प्रधान सलाहकार बनाया था। राजनीतिक रणनीतिकार के रूप में प्रशांत किशोर को प्रति माह 1 रुपये के सांकेतिक मानदेय के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया था लेकिन लगभग पांच महीनों बाद ही प्रशांत किशोर ने प्रधान सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया है।

यह भी पढ़ें | Punjab Politics: पंजाब से बड़ी सियासी उठापटक, सभी मंत्रियों संग सीएम पद से कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिया इस्तीफा










संबंधित समाचार