Poster War: अमेठी में शुरू हुआ पोस्टर वार, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से पूछे गंभीर सवाल

डीएन ब्यूरो

लॉकडाउन में अमेठी लोकसभा क्षेत्र में एक बार फिर पोस्टर वार शुरू हो गया है। लोकसभा क्षेत्र में सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ लापता होने के पोस्टर लगे हैं साथ ही कई सवाल भी खड़े किए गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

सांसद स्मृति से सवाल
सांसद स्मृति से सवाल


अमेठीः लॉकडाउन में अमेठी लोकसभा क्षेत्र में एक बार फिर पोस्टर वार शुरू हो गया है। सोमवार को लोकसभा क्षेत्र में सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ “लापता सांसद से सवाल” नाम के पोस्टर लगाए गए। पोस्टर में लिखा है कि, “अमेठी से सांसद बनने के बाद (सालभर में 2 दिन) महज कुछ घंटों की अपनी उपस्थित दर्ज कराने वाली सांसद अमेठी स्मृति ईरानी जी आज करोना महामारी के दर्द से अमेठी की जनता चिंता में है। 

यह भी पढ़ें: अमेठी पुलिस ने तेज किया आरोपियों को पकड़ने का अभियान, हत्यारोपी पहुंचे जेल के पीछे

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया स्वास्थ शिविर का शुभारंभ, स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जानकारी

पोस्टर में यह भी लिखा गया है कि हमने आपको ट्विटर के माध्यम से अंताक्षरी खेलते हुए देखा है, हमने आपके माध्यम से एकाध व्यक्ति को लंच पैकेट देते हुए देखा है, लेकिन अमेठी के सांसद होने के नाते आज इस कठिन समय में अमेठी की मासूम जनता अपनी आवश्यकता और परेशानियों के लिए आपको ढूंढ रही है। पिछले कई महीनों की परेशानियों के बीच यूं ही अमेठी की जनता को निराश्रित छोड़ देना यह दर्शाता है कि शायद अमेठी आपके लिए महज टूर हब है। क्या आप अमेठी में सिर्फ कन्धा देने आएंगी?

यह भी पढ़ें: पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर अपराधी, अवैध तमंचों सहित चोरी का माल बरामद

यह भी पढ़ें | Coronavirus Affect: कोरोना वायरस से लोगों को बचने के लिए स्मृति ईरानी ने दी एक करोड़ की धनराशि

आपको बता दें कि यह पोस्टर अमेठी के शाहगढ़ ब्लॉक, बहोरखा प्राथमिक स्कूल के आस पास के खंभों में, जामों के अतरौली में लगाए गए हैं। चिपकाए गये पोस्टर में किसी का नाम भी नहीं लिखा है।










संबंधित समाचार