Manish Gupta Case: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने खोली मनीष गुप्ता के साथ गोरखपुर पुलिस की बर्बरता की पोल, जानिये चौंकाने वाले खुलासे
गोरखपुर के एक होटल में पुलिस की पिटाई के बाद प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की मौत को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस की बर्बरता की पूरी पोल खोल दी है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: कारोबारी और प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता के मौत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस की बर्बरता का जो खुलासा किया है, वह बेहद चौकाने वाला है। मृतक मनीष गुप्ता के शरीर पर गंभीर चोट के निशान पाये गये हैं।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट इस बात की पुष्टि करती है कि मनीष गुप्ता के साथ पुलिस द्वारा बर्बरता से मारपीट की गई।
यह भी पढें: मनीष गुप्ता हत्याकांड: शर्म है कि गोरखपुर के डीएम विजय कुमार आनंद को आती नहीं!
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव के कानपुर पहुंचने से पहले पुलिस ने उठाया कारोबारी मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी को
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक मनीष गुप्ता के शरीर पर चार गंभीर चोट के निशान मिले हैं। उनके सिर में जो गहरी चोट लगी थी, वह उनके लिए जानलेवा साबित हुई।
रिपोर्ट में पता चला है कि मनीष गुप्ता के दाहिने हाथ की कलाई पर डंडे से गंभीर चोट लगी थी।
यह भी पढ़ें |
Job Crime: यूपी में ‘रूपए दो रेलवे में नौकरी पाओं’ गिरोह का पर्दाफाश, जालसाजों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पुलिस की जिस बर्बरता का खुलासा हुआ है, वह कहीं न कहीं मनीष गुप्ता की पत्नी द्वारा पुलिस पर लगाये जा रहे आरोपों को भी साबित करती है। कारोबारी मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी लगातार कह रहीं हैं कि पुलिस ने उनके पति की हत्या की है। वह पुलिस और सरकार से इंसाफ की मांग कर रही है।
इस मामले में गोरखपुर के डीएम विजय कुमार आनंद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें ये पुलिस कर्मियों को बचाने के काले षड़यंत्र में मृतका की पत्नी मनीषा गुप्ता को कानूनी दांवपेंचों में डराते-बहकाते दिख रहे हैं।