महराजगंजः दबंगों के सामने जनप्रतिनिधि भी लाचार, जानिये अवैध कब्जे का ये हैरान करने वाला मामला

डीएन संवाददाता

दबंगों के हौसले इतने बढ गए हैं कि अब जनप्रतिनिधियों की भी सुनवाई नहीं हो रही है। पढें डाइनामाइट न्यूज की विस्तृत रिपोर्ट

नौतनवां क्षेत्र का मामला
नौतनवां क्षेत्र का मामला


नौतनवां (महराजगंज): नौतनवां तहसील में एक दबंग ने न केवल जमीन पर अवैध कब्जा किया बल्कि दबंगई के दम पर उसके द्वारा धड़ल्ले से निर्माण कार्य कराने का मामला प्रकाश में आया है।

डाइनामाइट न्यूज की टीम जब नौतनवां तहसील पहुंची तो वहां एसडीएम के समक्ष एक जनप्रतिनिधि इस मामले में गुहार लगाते देखे गए। पूछने पर पता चला कि अब दबंगों के हौसले इतने बढ गए हैं कि जनप्रतिनिधि भी उनके सामने बौने साबित होते नजर आ रहे हैं। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज की खबर का बड़ा असर, मनमानी वाले धान क्रय केंद्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश

यह रहा पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक नौतनवां तहसील अंतर्गत लक्ष्मीपुर ब्लाॅक के मठिया ईदू के ग्राम प्रधान ने एसडीएम को एक शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

डाइनामाइट न्यूज को ग्राम प्रधान अजय कुमार यादव ने बताया कि उनके गांव और रजापुर गांव की सरहद पर एक दबंग व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। तमाम बार मना किया किंतु कार्य अब तक जारी है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: मतगणना में शामिल होने वालों के लिये बदले गये कोरोना टेस्ट नियम, जानिये तिथिवार और क्षेत्रवार विवरण

ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर निर्माण कार्य बंद कराने के साथ ही सरहद पर सीमांकन कराने की भी मांग की है। 










संबंधित समाचार