प्रधानों ने मुख्यमंत्री आदेशों की अवहेलना को लेकर प्रमुख सचिव के खिलाफ मोर्चा खोला, ग्राम पंचायतों को प्रयोगशाला बनाने का आरोप
महराजगंज जनपद के मिठौरा एवम सिसवा ब्लाक के ग्राम प्रधानों द्वारा प्रमुख सचिव के खिलाफ मोर्चा खोलने का मामला प्रकाश में आया है। समस्त प्रधानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन बीडीओ को सौंपा है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
मिठौरा/सिसवा (महराजगंज): जनपद के मिठौरा ब्लाक के ग्राम प्रधानों ने प्रमुख सचिव के खिलाफ शुक्रवार को मोर्चा खोल दिया है। समस्त प्रधानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी मिठौरा को सौंपा है।
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि 15 दिसंबर 2021 को प्रदेश के समस्त प्रधान साथियों को डिफेंस एक्स्पो मैदान लखनऊ में आमंत्रित कर मुख्यमंत्री ने जनकल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की थी। अब प्रमुख सचिव ग्राम पंचायत को प्रयोगशाला बनाते हुए नित नए-नए शासनादेश जारी कर रहे हैं जिससे विकास कार्यों में अवरोध पैदा हो रहा है।
अखिल भारतीय प्रधान संगठन के राष्टीय अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि एक अभिनव प्रयोग करते हुए 24 मई 2024 को निदेशक पंचायतीराज के आदेश द्वारा मानदेय पर नियुक्त अप्रशिक्षित पंचायत सहायक/एकाउंटेंट कम डाटा इंट्री आपरेटर को पंचायत गेट वे सॉफ्टवेयर में फेस रिकोगनाइजेशन टेक्निक एवं क्यू आर कोड वेरीफाई को एकीकृत करते हुए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से पंचायत सचिवालय में स्थापित कंम्प्यूटर सिस्टम द्वारा भुगतान हेतु अधिकृत कर दिया गया तथा बिना किसी तकनीकी प्रशिक्षण एवं क्षमता का आंकलन किए उन्हें क्यू आर कोड वेरीफाई किए जाने की एसओपी जारी कर दी गईं।
यह भी पढ़ें |
मिठौरा: यश भारती से सम्मानित समाजवादी गीतकार हामिद हिंदी का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर, अखिलेश यादव ने जताया दुख
विकास कार्य में बाधक इस अव्यवहारिक आदेश को तत्काल वापस लेने की मांग की गई। इस प्रकार अखिल भारतीय प्रधान संगठन के प्रधानों ने आठ सूत्रीय मांग पत्र बीडीओ मिठौरा को सौंपा है।
मिठौरा ब्लाक के खंड विकास अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि ज्ञापन मिला है। ज्ञापन की प्रति मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान ग्राम प्रधान नरेंद्र दास, सत्येंद्र गौतम, उमेश साहनी, प्रतिमा, कृष्ण कुमार गुप्ता, मदन मोहन, मनोज कुमार, अनिल कुमार जोशी, संदेश पटेल, गिरिजेश पाठक, योगेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
सिसवा बाजार में बीडीओ को सौंपा
सिसवा विकासखंड परिसर में शुक्रवार को अखिल भारतीय प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रभारी बीडीओ को सौंपा।
अखिल भारतीय प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष ब्रह्मानन्द पटेल ने प्रधानों के साथ मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रभारी बीडीओ सुरेंद्र गौड़ को सौंपा।