मिठौरा: यश भारती से सम्मानित समाजवादी गीतकार हामिद हिंदी का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर, अखिलेश यादव ने जताया दुख
महराजगंज जिले के सिसवा विधानसभा के निवासी और यश भारती से सम्मानित समाजवादी गीतकार हामिद हिंदी का दुखद निधन हो गया है। उनके निधन पर क्षेत्र में चारों ओर शोक की लहर है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मिठौरा (महराजगंज): जिले के सिसवा विधानसभा के निवासी और यश भारती से सम्मानित समाजवादी गीतकार हामिद हिंदी का दुखद निधन हो गया है। उनके निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हामिद हिंदी के निधन पर गहरा दुख जताया है और इसे सपा की अपूरणनीय क्षति बताया है। डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने कहा है कि वे इस दुख की घड़ी में उनके पूरे परिवार के साथ हैं।
99 वर्षीय हामिद हिंदी बीमार चल रहे थे। अपने ंमिठौरा स्थित आवास पर उन्होंने शुक्रवार की सुबह अंतिम सांस ली।
पिछले 12 जनवरी को इनके पुत्र और सपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष वजीर आलम का भी लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया था।
सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भी निधन पर गहरा दुख जताया है।
उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और सिसवा विधानसभा के समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने हामिद हिंदी के निधन को जिले की समाजवादी राजनीति के एक युग के अंत जैसा बताया है। श्री टिबड़ेवाल ने कहा कि जिले के नौजवान हामिद हिंदी के दिखाये रास्ते पर चलने का काम करेंगे।
सपा जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन और पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने भी हामिद हिंदी के निधन पर अपनी शोक संवेदना प्रकट की है।
हामिद हिंदी के पोते वसीम आलम ने बताया कि उनके दादा का नमाजे जनाजा आज जुमे की नमाज के बाद पढ़ी जायेगी।
यह भी पढ़ें |
सपा के वरिष्ठ नेता सुनील सिंह को अखिलेश यादव ने बनाया 317 सिसवा विधानसभा का चुनाव प्रभारी
इनके निधन पर इस दौरान सपा के विधानसभा अध्यक्ष और प्रधान संघ के पूर्व ज़िला अध्यक्ष विद्या सागर यादव, सपा के ज़िला सचिव और सेक्टर प्रभारी सतीश यादव, युवा नेता भोला यादव, जिला सचिव कुंदन सिंह, यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष मो. शमीम खान, जिला सचिव और युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष अमरनाथ यादव, जिला पंचायत सदस्य और यूथ बिग्रेड व युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष राम आशीष यादव, रेहान अली, अनूप यादव, सपा के युवा नेता यश त्रिपाठी, सिसवा विधान सभा के महासचिव कैलाश प्रजापति, सेक्टर प्रभारी राकेश यादव, संजय यादव, जयकरन यादव, हाफी जी बोदना, डा. खुर्शीद, शैलेश सुल्तानिया, शैलेश अग्रवाल, डा. सलीम, अख्तर प्रधान, आसिम खान, शिकारपुर के प्रधान लल्लन यादव, कमल यादव, आलोक यादव, शिब्बू बनारसी, मोहम्मद महमूद अंसारी, निजामुद्दीन अंसारी, डा. रवि चौरसिया, लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव ऋृषभ ओझा, अनिकेत श्रीवास्तव, सत्यम पटेल, ऋृषभ दूबे, संतोष निगम, शैलेन्द्र पांडेय, शमशाद आलम, तय्यब अंसारी, विमलेश पटेल, मिठौरा के प्रधान विशाल निगम, संतोष यादव यदुवंशी आदि ने गहरा दुख जताया है।