बैकफुट पर भाजपा, पार्टी के पल्ला झाड़ने के बाद साध्वी ने मांगी माफी
अभिनेता कमल हासन के पहले हिंदू आतंकवादी वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देशभक्त ही रहेंगे। गोडसे को आतंकवादी कहने वाले लोगों को अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिए। उनके इस बयान के बाद भाजपा ने उनसे पल्ला झाड़ लिया था। अब साध्वी ने भी अपने बयान को गलत बताया है।
भोपाल: नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाली टिप्पणी को लेकर अब साध्वी प्रज्ञा ने माफी मांग ली है। रात को एक बजे उन्होंने ट्वीट कर माफी मांगी, उन्होंने लिखा 'मैं नाथूराम गोडसे के बारे में दिये गए मेरे बयान के लिये देश की जनता से माफ़ी मांगती हूं। मेरा बयान बिलकुल गलत था। मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का बहुत सम्मान करती हूं'।
मैं नाथूराम गोडसे के बारे में दिये गए मेरे बयान के लिये देश की जनता से माफ़ी माँगती हूँ । मेरा बयान बिलकुल ग़लत था । मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का बहुत सम्मान करती हूँ ।
यह भी पढ़ें | लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची..साध्वी प्रज्ञा को भोपाल से दिया टिकट
— Sadhvi Pragya Official (@SadhviPragya_MP) May 16, 2019
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं इसी दौरान उन्होंने कमल हासन के हिन्दू आतंकवादी बयान के विरोध में आया था। कमल हासन ने नाथूराम गोडसे को पहला हिन्दू आतंकवादी करार दिया था। उनके इस बयान को लेकर काफी बवाल हुआ था।
GVL Narasimha Rao, BJP on Pragya Singh Thakur's statement "Nathuram Godse was, is & will remain a 'deshbhakt": BJP does not agree with this statement, we condemn it. Party will ask her for clarification, she should apologise publicly for this statement. pic.twitter.com/yBEs8nQoWW
यह भी पढ़ें | साध्वी प्रज्ञा के बयान में लोकसभा में भारी गतिरोध, बिना शर्त माफी पर अड़ा विपक्ष
— ANI (@ANI) May 16, 2019
उनके बयान पर बवाल खत्म होता उससे पहले भाजपा नेता साध्वी प्रज्ञा ने गोडसे को देशभक्त बता दिया। जिसके बाद से विपक्षी भाजपा पर पूरी तरह से प्रहार कर रहे हैं। ज्ञात हैं कि साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देशभक्त ही रहेंगे। उनको आतंकवादी कहने वाले लोगों को अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिए। ऐसे लोगों को जनता चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगी। जिसके बाद भाजपा ने उनके बयान से पल्ला झाड़ लिया था।
अब साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपने बयान पर ट्वीटर पर माफी मांग ली है। रात को 1 बजे किए गए ट्वीट में उन्होंने कहा, 'मैं नाथूराम गोडसे के बारे में दिये गए मेरे बयान के लिये देश की जनता से माफ़ी मांगती हूं। मेरा बयान बिलकुल गलत था। मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का बहुत सम्मान करती हूं।'