यूपी में कोरोना का कहर, इलाहाबाद हाईकोर्ट को भी इन दो दिनों के लिये बंद रखने का फैसला
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इलाहाबाद होईकोर्ट को भी आज सोमवार समेत दो दिनों तक के लिये बंद रखने का फैसला किया गया है। पूरी खबर..
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में लगातार बढते कोरोना संक्रमण के मामलों ने सरकार समेत आम आदमी की चिंता को बढा दिया है। कोरोना महामारी के चलते कई तरह के सरकारी और गैर सरकारी कार्य भी लगातार प्रभावित हो रहे हैं। अब इलाहाबाद उच्च न्यायालय के कामकाज पर भी कोरोना का प्रभाव सामने आया है।
कोरोना के कारण ही अब इलाहाबाद हाईकोर्ट को दो दिन के लिये आज और कल मलतब सोमवार और मंगलवार को बंद रखने का फैसला किया गया है। इस दौरान कोर्ट में कोई भी न्यायिक कार्य नहीं होगें। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिये फिजीकल दूरी को बनाये रखने के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ें |
आवश्यक वस्तुओं की दुकानों 24 घंटे खुल सकती हैं : केजरीवाल
हालांकि कोर्ट द्वारा कहा गया है कि इस दौरान जो जरूरी कार्य और न्यायिक प्रक्रियाएं हैं, उन्हें वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से किया जायेगा। अनिवार्य केसों की सुनवाई के लिये वीडियो कॉंफ्रेंसिंग माध्यम अपनाया जायेगा।
उत्तर प्रदेश में कल रविवार को कोरोना के रिकार्ड मामले दर्ज किये गये। इसके अलावा राज्य में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की जा चुकी है। इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य कार्यों को बंद रखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
COVID-19: सभी टोल प्लाजा पर टोल टैक्स अस्थाई तौर पर निलंबित