जौहर युनिवर्सिटी कार्रवाई: Azam Khan को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, 10 अगस्‍त तक रुका ध्‍वस्‍तीकरण

डीएन ब्यूरो

आजम खान के ड्रीम प्रॉजेक्ट मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के गेट ध्वस्तीकरण और जुर्माना लगाने के आदेश की वैधता को इलाहाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी। जिस पर आज हाईकोर्ट ने 10 अगस्‍त तक के लिए रोक लगा दी है। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय का द्वार, सपा सांसद आजम खान
मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय का द्वार, सपा सांसद आजम खान


प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद आजम खान (Azam Khan) के ड्रीम प्रॉजेक्ट मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के गेट ध्वस्तीकरण और जुर्माना लगाने के आदेश की वैधता को इलाहाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी। जिसकी सुनवाई करते हुए बुधवार को इसके ध्‍वस्‍तीकरण की कार्रवाई पर 10 अगस्‍त तक के लिए रोक लगा दी गई है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट (फाइल फोटो)

आजम खान की इस याचिका में एसडीएम के आदेश को रद्द किए जाने की मांग की गई थी। रामपुर के एसडीएम ने 25 जुलाई को जौहर यूनिवर्सिटी पर 3.27 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था साथ ही 15 दिन में गेट तोड़े जाने का भी आदेश दिया था। जिसके खिलाफ आजम खान ने हाईकोर्ट का रुख किया था। जहां से आज उनके लिए राहत भरा फैसला आया है। 

अवैध रूप से जमीन हथियाने के कई मामले हुए हैं दर्ज

आजम खान पर किसानों की जमीन अवैध रूप से हथियाने का आरोप है। इन्‍हीं शिकायतों की जांच के दौरान एसडीएम ने किसानों की जमीन से यूनिवर्सिटी का कब्जा हटवाने को कहा था। साथ ही कब्‍जा हटाए जाने तक 9.10 हजार रुपये प्रति माह की दर से लोक निर्माण विभाग को हर्जाना देने का आदेश दिया था। 

यह भी पढ़ें | आजम पर कसे शिकंजे से भड़की सपा के रामपुर में प्रदर्शन के एलान से प्रशासन के फूले हाथ पैर.. सीमाएं सील, भारी पुलिस बल तैनात

इसके अलावा यह भी कहा गया था कि यदि 15 दिन में गेट नहीं हटाया गया तो उसे तोड़ दिया जाएगा। इसी मामले को लेकर आजम खान हाईकोर्ट पहुंचे थे जिसकी आज सुनवाई हुई।

जौहर यूनिवर्सिटी में पड़ा छापा

पुलिस ने आज जौहर यूनिवर्सिटी की मुमताज सेंट्रल लाइब्रेरी से कुछ ऐसी किताबें बरामद की हैं जो मदसरा आलिया से चोरी हो गई थी।  जिसके संबंध में 16 जून को मदरसा आलिया के प्रधानाचार्य जुबैद खां ने किताबों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने करीब 2000 से ज्यादा किताबें पुलिस ने बरामद की हैं। 

यह भी पढ़ें | समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे को भेजा गया जेल

छापेमारी के खिलाफ दायर की याचिका

सपा सांसद आजम खान ने लाइब्रेरी में छापेमारी के खिलाफ आज एक याचिका दायर की है। कोर्ट ने इसे मंजूर कर लिया है। गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई हो सकती है।










संबंधित समाचार