यूपी की बड़ी खबर: प्रयागराज में बदमाशों का तांडव, MLA राजू पाल हत्याकांड के गवाह समेत दो पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बमबारी, गनर की मौत, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

प्रयागराज में विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मियों पर बम और गोली से हमला। इस हमले में मुख्य गवाह उमेश पाल और दो सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

घायल उमेश पाल अस्पताल में भर्ती
घायल उमेश पाल अस्पताल में भर्ती


प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में अपराधियों ने शुक्रवार को बड़ा तांडव मचाया। बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग और बमबारी की गई। इस हमले में मुख्य गवाह उमेश पाल और दो सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल। हमले में घायल एक गनर ने बाद में दम तोड़ दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शुक्रवार को कुछ अज्ञात हमलावरों ने राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल को घर में घुसकर गोली मार दी, इसके साथ ही उन पर बम से भी हमला किया गया।  

यह भी पढ़ें | Crime and Policing: थाने के अंदर भिड़ पड़े दो सिपाही, एक ने दूसरे को मारी गोली

हमले में गंभीर रूप से घायल उमेश को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हमले में उनके अलावा दो पुलिसकर्मी भी घायल हैं। एक गनर के मौत की खबर है।

बता दें कि राजू पाल हत्याकांड में पूर्व सांसद अतीक अहमद, पूर्व विधायक अशरफ आदि आरोपी हैं। सभी आरोपी जेल में बंद हैं। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज के निचलौल की बड़ी खबर: ग्राम प्रधान ने मारी चचेरे भाई को गोली, गोरखपुर रेफर, प्रधान जेल में, फोर्स तैनात, जानिये पूरा अपडेट










संबंधित समाचार