Uttar Pradesh: यूपी की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी का विधायक बेटा अब्बास नैनी से चित्रकूट जेल में शिफ्ट
उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद और कई मामलों में वांछित माफिया मुख्तार अंसार के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को चित्रकूट जिला जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में कई मामलों में वांछित और इस समय बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक पुत्र अब्बास अंसारी को नैनी सेंट्रल जेल से चित्रकूट जिला जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। अब्बास अंसारी इस समय मनी लांड्रिंग के मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में है। इस मामले में अब्बास को शुक्रवार को केंद्रीय कारागार नैनी भेज दिया गया था, जहां से उसे चित्रकूट जेल स्थानांतरित कर दिया गया है।
इससे पहले जिला जज संतोष राय की अदालत में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब्बास अंसारी को पेश किया। मामले में सुनवाई के बाद कोर्ट ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया। ईडी की हिरासत की अवधि पूरी होने के बाद कल उसे फिर कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे जेल भेजा गया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh Bus: अयोध्या, काशी, प्रयागराज, मथुरा और चित्रकूट के लिए चलेंगी अब इलेक्ट्रिक बसें, जानें पूरी डिटेल
डाइनमाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शासन के आदेश पर कल शुक्रवार देर रात को विधायक अब्बास अंसारी को नैनी सेंट्रल जेल से चित्रकूट जिला जेल में स्थानांतरित कर दिया गया। जेलर आरके सिंह ने बताया कि भारी सुरक्षा व्यवस्था में अब्बास अंसारी को चित्रकूट जेल में दाखिल करा दिया गया है।
इससे पहले अदालत ने 5 और 12 नवंबर को अब्बास को एक-एक हफ्ते तक ईडी की हिरासत में रखने का आदेश दिया था। शनिवार को यह अवधि समाप्त हो रही थी। ईडी ने एक दिन पहले ही अर्जी दाखिल कर 14 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा अवधि स्वीकार किए जाने की मांग की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: माफिया मुख्तार अंसारी को अदालत में किया गया पेश, जानिये क्या-क्या हुआ