Prayagraj Maha Kumbh Stampede: योगी सरकार की हुई जमकर किरकिरी, मौत का आंकड़ा छिपाने का लगा बड़ा आरोप
महाकुंभ में मची भगदड़ से योगी सरकार की बदइंतजामी की पोल खुल गई है और अब योगी सरकार पर मौतों के आंकड़े छिपाने का भी आरोप लगाया जा रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रयागराज: महकुंभ (Maha Kumbh) में मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) के मौके पर मची भगदड़ (Stampede) ने देशवासियों के दिल पर गहरी छाप छोड़ दी है। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में ऐसा हदसा होना पूरे देश की भावनाओं को आहत करता है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, भगदड़ मचने के 17 घंटों तक सरकार ने कुछ अपडेट नहीं दिया और जब दिया तो बताया गया कि हादसे में 30 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, और 60 लोग घायल हैं। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हादसे के वीडियोज और तस्वीरों को देखकर लोग इस आंकड़े को गलत मान रहे है। क्या सच में सरकार भगदड़ में हुई मौतों के आंकड़ों को छिपा रही है?
योगी सरकार की इस मामले में सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी हो रही है। साथ ही विपक्ष भी लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रहा है और मौतों के सही आंकड़े जारी करने का दबाव बना रहा है।
यह भी पढ़ें |
Prayagraj Maha Kumbh Stampede: क्यों नहीं महाकुंभ हादसे का CCTV फुटेज जारी कर रही है योगी सरकार?
अखिलेश यादव ने लगाया आरोप
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार में महाकुंभ में मौत के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिन लोगों की जान गई है इस भगदड़ में सरकार संख्या छिपा रही है। सरकार ये संख्या इसलिए छिपा रही है क्योंकि उन्हें मुआवजा न देना पड़ जाए। हमारी सबसे पहली प्राथमिकता ये है कि जो लोग खोए हुए है उनकी सही जानकारी मिले। सरकार सूची दे, शवों को उनके घरों तक पहुंचाने से लेकर उनके परिजनों को जल्द से जल्द जानकारी देनी चाहिए।
सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव का आया बयान
यह भी पढ़ें |
Maha Kumbh Stampede: क्या है संगम नोज जहां जाने के लिए मच गई भगदड़? देखिए क्या है इसका महत्व
इसके अलावा सपा के राज्य सभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने भी योगी सरकार पर भगदड़ में मारे गए लोगों का सही आंकड़ा छिपाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार मौतों का आंकड़ा छिपाकर पाप कर रही है। सबूत मिटाए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वे बजट सत्र में इसे मुद्दे को उठाएंगे।
लालू यादव ने लगाया आरोप
वहीं आरजेडी चीफ लालू प्रसाद ने भी इस घटना को लेकर योगी सरकार पर आरोप लगाए हैं। लालू प्रसाद ने फेसबुक पेज पर लिखा, "अकेले बिहार से कुंभ भगदड़ में अनेकों मौतें हुई है। यूपी सरकार मौतों के आंकड़े छुपा रही है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौत हुई है। ऐसे अधिकारियों और सत्ताधीशों को कम से कम ईश्वर से तो डरना चाहिए"।