इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के समारोह में शामिल हुए कानून मंत्री किरेन रिजिजू और मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल

डीएन ब्यूरो

प्रयागराज में शनिवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 150वीं वर्षगांठ पर समारोह का शानदार आयोजन किया गया। इसमें केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू, सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस कृष्ण मुरारी व जस्टिस विक्रम नाथ और इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल सहित तमाम गणमान्य लोगों ने शिरकत की। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

समारोह के बाद ग्रुप फोटो
समारोह के बाद ग्रुप फोटो


प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 150वीं वर्षगांठ पर एक समारोह (Sesquicentennial Celebration) का आयोजन प्रयागराज में सम्पन्न हुआ। दो दिवसीय समारोह के दूसरे दिन केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू, सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस कृष्ण मुरारी व जस्टिस विक्रम नाथ और इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल समेत कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।। 

जजों के साथ किरेन रिजिजू

हाई कोर्ट परिसर में स्थित ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में दूसरे दिन राजस्थान के मुख्य न्यायमूर्ति पंकज मित्तल, न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर, न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन सहित कई और गणमान्य लोग इस समारोह में शामिल हुए।

जजों से मुलाकात करते किरेन रिजिजू, साथ में जस्टिस राजेश बिंदल

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधाकांत ओझा समेत उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने अतिथियों का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें | Allahabad High Court Chief Justice: जानिये इलाहाबाद हाई कोर्ट के नये चीफ जस्टिस राजेश बिंदल के बारे में कुछ खास बातें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल

समारोह में पहले दिन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि आज मैं अधिवक्ता कुंभ में हिस्सा लेने के लिए आया हूं। यह वह शहर है जहां देश भर से लोग न्याय की आस लिए पहुंचते हैं। जब व्यक्ति परेशान और प्रताड़ित होता है तो न्याय के इस मंदिर में प्रयागराज आता है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में बार और बेंच के आपसी समन्वय की भी उन्होंने सराहना की थी।










संबंधित समाचार