UP STF ने जूनियर प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, कॉलेज प्रिंसिपल और शिक्षक गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ ने सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूल प्रधानाध्यापक/सहायक अध्यापक चयन परीक्षा-2021 की परीक्षा में पेपर आउट कराकर साल्वर के माध्यम से नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर प्रयागराज में एक प्रधानाचार्य और शिक्षक को गिरफ्तार किया। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
![केएन काटजू इण्टर कालेज, प्रयागराज का प्रधानाचार्य भी गिरफ्तार](https://static.dynamitenews.com/images/2021/10/17/prayagraj-up-stf-busted-gang-who-copied-junior-headmaster-and-assistant-teacher-exam-college-principal-and-teacher-arrested/616c0bf79ec33.jpg)
प्रयागराज: यूपी एसटीएफ ने वित्तीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूल प्रधानाध्यापक/सहायक अध्यापक चयन परीक्षा-2021 की परीक्षा में पेपर आउट कराकर साल्वर के माध्यम से नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर प्रयागराज में एक प्रधानाचार्य और शिक्षक को गिरफ्तार किया है। इस मामले में दो साल्वर भी वांछित हैं, जिनकी गिरफ्तारी के यूपी एसटीएफ की कार्रवाई जारी है। एसटीएफ प्रयागराज यूनिट छापेमारी के बाद प्रधानाचार्य समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया और नकल कराने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया।
जानकारी के मुताबिक जूनियर हाई स्कूल प्रधानाध्यापक/सहायक अध्यापक चयन परीक्षा-2021 की परीक्षा में गिरफ्तार प्रधानाचार्य द्वारा अपनी बेटी को पास कराने के लिए पेपर आउट कराकर साल्वर के माध्यम से नकल करायी जा रही थी।
यह भी पढ़ें |
यूपी एसटीएफ ने किया इन्टरनेशनल ड्रग स्मग्लर्स गैंग का भंडाफोड़, करोड़ों रुपये का गांजा बरामद
गिरफ्तार आरोपियों में डा.केएन काटजू इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राम नारायण द्विवेदी और अशोक तिवारी (सहायक अध्यापक, भौतिक विज्ञान), परीक्षा केन्द्र केएन काटजू इण्टर कालेज, कीड़गंज, जनपद प्रयागराज शामिल हैं।
इस मामले में वांछित और फरार आरोपियों के नाम आकाश खरे (वाईस प्रिंसिपल, डा.केएनकाटजू इण्टर कीडगंज, अनुग्रह उर्फ छोटू पुत्र राम नारायण द्विवेदी (गिरफ्तार प्रिंसिपल का पुत्र), वीरेन्द्र कुमार (साल्वर) और आकांक्षा द्विवेदी (अभ्यर्थिनी और गिरफ्तार प्रिंसिपल राम नारायण द्विवेदी की पुत्री) शामिल है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा से पहले UP STF ने 46 संदिग्धों को हिरासत में लिया
गिरफ्तार शिक्षक ने प्रश्न पत्र की फ़ोटो मोबाइल में खींचकर भारत स्काउट गाइड कालेज में मौजूद साल्वर को भेजी थी। इसकी जानकारी प्रयागराज एसटीएफ यूनिट को हुई तो गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई। एसटीएफ ने पहले प्रिंसिपल राम नयन द्विवेदी और बाद सहायक अध्यापक अशोक तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।