ओडिशा में राष्ट्रपति ने तीन ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जन्मस्थान के करीबी गांव तक की यात्रा की
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा के मयूरभंज जिले में मंगलवार को बदामपहाड़ रेलवे स्टेशन से तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बदामपहाड़: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा के मयूरभंज जिले में मंगलवार को बदामपहाड़ रेलवे स्टेशन से तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।
मुर्मू ने बदामपहाड़ से रायरंगपुर तक एक ट्रेन में यात्रा भी की। रायरंगपुर राष्ट्रपति मुर्मू की जन्मस्थली उपरबेडा से करीब 13 किलोमीटर दूर एक गांव है। मुर्मू ने अपने जीवन का काफी समय रायरंगपुर में बिताया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ट्रेनों को हरी झंडी दिखाए जाने के कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास सहित अन्य वरिष्ठ नेता और रेल अधिकारी मौजूद थे।
वैष्णव ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ''देश के आदिवासी इलाकों तक संपर्क बनाना मोदी सरकार की प्राथमिकता है। यह तीन ट्रेनें कई तरीकों से खनिज संपन्न इलाकों को फायदा पहुंचाएंगीं।''
यह भी पढ़ें |
राष्ट्रपति ने ओडिशा के सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया, जानिये पूरा मामला
उन्होंने कहा कि 91 वर्षों में यह पहली बार हुआ है जब ये इलाके रेलवे के मानचित्र पर आए हैं और यहां एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की गई हैं।
दक्षिणपूर्वी रेलवे (एसईआर) के अंतर्गत आने वाले बदामपहाड़ स्टेशन को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया था और राष्ट्रपति व अन्य गणमान्य हस्तियों के स्वागत के लिए यहां एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में भारी संख्या में स्थानीय लोग जमा हुए, जो इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने।
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इन तीन ट्रेनों में शालीमार-बदामपहाड़, बदामपहाड़-राउरकेला साप्ताहिक एक्सप्रेस और बदामपहाड़ से टाटानगर के बीच मेमू ( मध्यम से छोटी दूरी वाली ट्रेन)ट्रेन शामिल है। उन्होंने बताया कि ये तीनों ट्रेनें आदिवासी इलाकों को बड़े शहरों से जोड़ेंगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को दुरुस्त बनाने के साथ-साथ स्वास्थ्य क्षेत्र तक पहुंच और आदिवासी पर्यटन को भी बढ़ाएंगी।
यह भी पढ़ें |
Odisha: नवीन पटनायक ने ‘वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा’ ट्रेन को तिरूपति के लिए हरी झंडी दिखाई
रेलवे के मुताबिक, शालीमार-बदामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल में कोलकाता के समीप शालीमार को ओडिशा के बदामपहाड़ से जोड़ने वाली पहली ट्रेन होगी।
दूसरी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन बदामपहाड़ के खनिज समृद्ध क्षेत्रों को भारत के इस्पात शहर राउरकेला से जोड़ेगी जबकि तीसरी टाटानगर-बदामपहाड़ मेमू ट्रेन रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण होगी क्योंकि यह रविवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी।
रेलवे ने बताया कि यह बदामपहाड़ और झारखंड के महत्वपूर्ण औद्योगिक शहर टाटानगर के बीच एक अतिरिक्त सेवा होगी।