राष्ट्रपति ने 35 नर्सों को 'राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल' पुरस्कार से किया सम्मानित

डीएन संवाददाता

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज राष्ट्रपति भवन में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 35 नर्सिंग कर्मियों को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार से सम्मानित किया

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी


नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने नई महामारियों,संक्रमण और प्राकृतिक आपदाओं जैसे बढ़ते खतरों से उत्पन्न चुनाैती से निबटने के लिए देश की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के वास्ते नर्सिंग शिक्षा अौर प्रशिक्षण में नवाचार तथा उन्नत प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर जोर दिया है।

यह भी पढ़ें | भारत में अब सभी नेता सिर्फ हिन्दी में भाषण देंगे, राष्ट्रपति ने संसदीय समिति की सिफारिशों को दी मंजूरी

श्री मुखर्जी आज राष्ट्रपति भवन में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 35 नर्सिंग कर्मियों को राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार से सम्मानित करने के अवसर पर बोल रहे थे।

यह भी पढ़ें | देश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है ईद, राष्ट्रपति-पीएम ने दी बधाई

उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से नई महामारियां और संक्रमण के कारण स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र पर दबाव बढ़ रहा है उस हिसाब से वैश्विक अनुपात में देश में नर्सिंग कर्मियों की अभी भी बहुत कमी है। (एजेंसी)
 










संबंधित समाचार