प्रणब मुखर्जी को लेकर भावुक हुए पीएम नरेन्द्र मोदी, कहा पिता के समान हैं..
राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की तस्वीरों पर आधारित एक बुक लॉन्च के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी जमकर तारीफ की।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को एक किताब का लोकार्पण किया, जिसमें राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के कार्यकाल से जुड़े चित्रों और लेखों का संकलन पेश किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की जमकर तारीफ की। साथ ही वो इस दौरान भावुक हो गए।
यह भी पढ़ें:दो अनाथ बच्चों ने पीएम मोदी को लिखा खत, कहा- मोदी अंकल मदद कर दो
यह भी पढ़ें |
एलएसी पर चीन से जारी तनावपूर्ण स्थिति को लेकर पीएम मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद से की चर्चा
इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति की तारीफ करते हुए कहा कि 'प्रणब दा ने पिता की तरह मेरा मार्गदर्शन किया। उन्होंने मुझे पिता की तरह रास्ता दिखाया है। साथ ही 'उन्होंने कहा कि 'मेरा सौभाग्य है कि प्रणब दा के साथ मुझे काम करने का मौका मिला, उनकी उंगली पकड़कर दिल्ली की जिंदगी में अपने आपको सेट करने की सुविधा मिली।' पीएम ने कहा कि 'प्रणब दा मुझसे कहते हैं आराम किया करो, अपनी सेहत का ध्यान रखो।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने भाजपा सांसदों को लगाई फटकार, कहा- कभी भी बुला सकता हूं..
यह भी पढ़ें |
भारत में अब सभी नेता सिर्फ हिन्दी में भाषण देंगे, राष्ट्रपति ने संसदीय समिति की सिफारिशों को दी मंजूरी
तो वहीं राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने भी इस मौके पर कहा कि मैं इस अवसर पर प्रधानमंत्री को अपनी गहरी आभार और प्रशंसा व्यक्त करता हूं। हमने करीबी सहयोग की तरह काम किया है'।