राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी रक्षाबंधन की बधाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षाबंधन पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी ।
नई दिल्ली: देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षाबंधन पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। समस्त देशवासियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा कि प्रेम, स्नेह और परस्पर विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन देश के सभी लोगों के लिए सुख और समृद्धि लाए।
राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट संदेश में कहा, "रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर मैं समस्त देशवासियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूं।" उन्होंने कहा, "यह विशेष पर्व भाई-बहन के बीच वचनबद्धता के एक पवित्र संबंध के रूप में मनाया जाता है।
यह भी पढ़ें |
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने रक्षाबंधन पर देश वासियों को दी शुभकामनाएं
यह भई पढ़ें: रक्षाबंधन पर अखिलेश यादव ने दी शुभकामनाएं, बंधवाई राखी
राष्ट्रपति ने कहा कि प्रेम, स्नेह और परस्पर विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन हमारे देश के सभी लोगों के लिए सुख और समृद्धि लाए। यह दिन भारतवासियों में भाईचारे की भावना को और सशक्त करने का अवसर बने, ऐसी मेरी मंगलकामना है।"
यह भी पढ़ें |
एलएसी पर चीन से जारी तनावपूर्ण स्थिति को लेकर पीएम मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद से की चर्चा
वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी देशवासियों को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा, 'रक्षाबंधन के पावन पर्व पर देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई।'