लखनऊ: तंबाकू सेवन से हर साल 12 लाख लोगों की मौत, लोगों से नशा न करने की अपील
तंबाकू के सेवन से होने वाले रोगों के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिये विनोबा सेवाश्रम एनजीओ द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जनता से तंबाकू सेवन करने से बचने की अपील की गई। पूरी खबर..
लखनऊ: राजधानी में तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाली मौतों को रोकने के मकसद से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोगों से तंबाकू सेवन से बचने की अपील की गई। आयोजकों ने जानकारी देते हुए कहा कि डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के अनुसार तंबाकू का सेवन करने से लगभग 12 लाख लोगों की मौत हर साल होती है। वहीं भारत में लगभग 21 प्रतिशत की आबादी किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन कर रही है। जो एक चिंता का विषय है।
यह भी पढ़ें |
केशव मौर्या: यूपी के अपराधियों में है सरकार का खौफ
मीडिया से बात करते हुए विनोबा सेवा आश्रम के संस्थापक रमेश ने बताया कि तंबाकू मुक्त शहर बनाने के लिए नगर निगम और लखनऊ डीएम से भेंट कर तंबाकू मुक्त कानूनों के अनुपालन को कड़ाई से लागू कराने की अपील की गई है। साथ ही तंबाकू मुक्त शहर बनाने के लिए लखनऊ नगर निगम ने एक आदेश जारी कर सभी वेंडरों को लाइसेंस लेना अनिवार्य कर दिया है।
यह भी पढ़ें |
योगी सरकार में मंत्री एसपी मौर्य के दामाद सपा में शामिल, अखिलेश यादव ने किया स्वागत
डाइनामाइट न्यूज से बात करते हुये विनोबा सेवा आश्रम के संस्थापक रमेश ने बताया कि तम्बाकू के खिलाफ कई बार अभियान चलाया गया है। साथ ही कोर्ट ने भी सरकारों पर सख्ती की है और तम्बाकू के सेवन पर रोक लगाने का आदेश किया है। लेकिन सरकारे लापरवाह बनी हुई हैं। जिसके बाद अब वो तमाम स्कूल और संस्थाओ की मदद से तम्बाकू मुक्त लखनऊ अभियान चलाएंगे, जिसमें कालेजों और दूसरे स्थानों पर लोगों को तम्बाकू के सेवन से जागरूक किया जायेगा।