त्योहारी मौसम में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नया दिशा-निर्देश जारी.. इस बात का रखना होगा खास ख्याल

DN Bureau

देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने त्योहारी मौसम के लिए आज नये दिशानिर्देश जारी कर दिये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने त्योहारी मौसम के लिए आज नये दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं। 

यह भी पढ़ें | Covid-19 in UP: यूपी में भी बढ़ा कोरोना का कहर, सीएम योगी ने जारी किये नये निर्देश, राज्यपाल ने भी बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग

मंत्रालय ने दिशा-निर्देश में इस बात की जानकारी दी कि किसी भी कंटेनमेंट जोन में कोई भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जायेगा। इसके साथ ही 65 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति और जो लोग किसी भी बीमारी से ग्रसित है वे लोग घर से बाहर जितना कम हो सके उतना ही निकले। साथ ही गर्भवती महिलाएं और 10 साल से कम आयु के बच्चों भी घर पर ही रहे। 

यह भी पढ़ें | Covid-19 in India: देश में कोरोना के मामलों में लगातार उछाल, जानिये अब क्या है ताजा स्थिति

बता दें कि त्योहारों के मौसम में काफी लोग बाहर निकलते हैं, ऐसे में कोरोना के संक्रमण का खतरा और ज्यादा बढ़ सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह दिशा-निर्देश जारी किया गया है।










संबंधित समाचार