महिला आरक्षण विधेयक लाकर प्रधानमंत्री ने रक्षा बंधन का तोहफा दिया: दिल्ली भाजपा

डीएन ब्यूरो

भाजपा की दिल्ली इकाई ने गणेश चतुर्थी पर मंगलवार को लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पेश किए जाने का स्वागत किया और इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से महिलाओं को दिया गया रक्षा बंधन का तोहफा करार दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महिला आरक्षण विधेयक लाकर प्रधानमंत्री ने रक्षा बंधन का तोहफा दिया
महिला आरक्षण विधेयक लाकर प्रधानमंत्री ने रक्षा बंधन का तोहफा दिया


नयी दिल्ली:  भाजपा की दिल्ली इकाई ने गणेश चतुर्थी पर मंगलवार को लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पेश किए जाने का स्वागत किया और इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से महिलाओं को दिया गया रक्षा बंधन का तोहफा करार दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करते हुए सरकार ने मंगलवार को लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने के लिए विधेयक पेश किया।

यह भी पढ़ें | प्रधानमंत्री के रुप में पहली बार महराजगंज में गरजेंगे नरेन्द्र मोदी

भाजपा की दिल्ली इकाई की महिला पदाधिकारियों ने अपनी बैठक के बाद एक बयान में कहा, ‘‘गणेश चतुर्थी पर महिला आरक्षण विधेयक लाकर प्रधानमंत्री ने भारत की महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा दिया है।’’

महासचिव कमलजीत सहरावत, सचिव बांसुरी स्वराज और महिला मोर्चा अध्यक्ष ऋचा पांडे मिश्रा समेत अन्य पार्टी नेताओं ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें | सोनिया का मोदी पर करारा हमला, कहा- 'कुर्सी बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं'

 










संबंधित समाचार