पढ़िये..प्रेस वार्ता में अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर किस अंदाज में हमला बोला

अभिषेक सिंह

दिन भर के चुनाव प्रचार के बाद सीएम अखिलेश यादव ने शाम को लखनऊ में एक प्रेस-वार्ता की और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला और कहा कि उनको झूठ नही बोलना चाहिये। उन्होंने मायावती को सलाह दी कि यदि उन्हें डर लगता है तो 1090 पर फोन करें।

लखनऊ में मीडिया को संबोधित करते अखिलेश यादव
लखनऊ में मीडिया को संबोधित करते अखिलेश यादव


लखनऊ: अपने व्यस्त चुनावी दौरे से समय निकालकर सीएम अखिलेश यादव रविवार शाम पार्टी कार्यालय पहुंचे और एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला बोला और कहा कि यदि उनमें हिम्मत है तो विकास के मामले पर बहस करें। उनकी प्रमुख बातें-

यह भी पढ़ें: कन्नौज सांसद डिंपल यादव ने मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला

1. केन्द्र सरकार बताये तो पूर्वांचल के लिए कोई पुल दिया हो तो, कोई बड़ा काम किया हो तो

 

2. पीएम की भेदभाव की बात सरासर झूठी है

 

3. पीएम के पास बताने को कुछ नही इसलिए झूठे आरोप मोदी लगा रहे हैं

देखें: तस्वीरों में यूपी सीएम अखिलेश यादव की चुनावी जनसभाएं 

4. जिन बच्चों पर पीएम ने नकल का आरोप लगाया है..वे बच्चे इस बार पीएम को जरुर सबक सिखायें

 

5. बीजेपी बताए, कौन सी स्कीम में भेदभाव किया हमने

 

6. पूर्वांचल में चुनाव चल रहा है, बतायें पीएम..क्या किया है इस इलाके के लिए 3 साल में

 

यह भी पढ़ें | UP CM योगी और BJP पर सरकारी मशीनरी व धन का दुरुपयोग करने का आरोप, समाजवादी पार्टी ने मुख्य चुनाव आयुक्त से की शिकायत, जानिये पूरा मामला

7. पूर्वांचल में चुनाव चल रहा है, बतायें पीएम..क्या किया है इस इलाके के लिए 3 साल में

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव- गंगा मइया की कसम खाकर पीएम बताएं, काशी को 24 घंटे बिजली मिलती है या नही

8. पीएम क्यों अपने तीन साल के काम का हिसाब नही देते हैं

 

9. पीएम क्यों नही महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के किसानों का कर्ज माफ कर देते

 

10. कर्ज माफी के लिए राज्य सरकार होना जरुरी नही

 

11. पीएम काम के मामले पर बहस क्यों नही करते मुझसे

 

12. पीएम क्यों नही बताते, कि वे क्या काम करेंगे

 

13. समाजवादियों की कथनी और करनी में कोई भेद नही

 

यह भी पढ़ें | यूपी में थमा सातवें चरण का चुनाव प्रचार, 7 जिलों की 40 सीटों पर 8 मार्च को मतदान

14. कमाल का चुनाव इस बार मैंने देखा है.. युवा तरक्की करना चाहता है

 

15. पीएम को पता ही नही 100 नंबर चल रहा है यूपी में

 

16. मैं चाहता हूं यूपी में विकास पर बहस हो

 

17. बुआ को यदि डर लगता हो तो 1090 पर फोन मिला लें, तुरंत मदद मिलेगी

 

18. बुंदेलखंड की जनता ने हमारी मदद की

 

19. पीएम झूठ बोलते हैं..इस सवाल पर अखिलेश का जवाब दूसरे लोगों को भी मर्यादित होना चाहिये

 

20. यूपी ने पांच साल तक मेरा काम देखा है, जनता फालतू बातों में फंसेगी नही










संबंधित समाचार