प्रधानमंत्री मोदी ने सेना दिवस पर सैन्यकर्मियों को बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को सेना दिवस के अवसर पर सैनिकों को बधाई दी और कहा कि राष्ट्र की रक्षा करने और देश की संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने में उनका अथक समर्पण उनकी बहादुरी का प्रमाण है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को सेना दिवस के अवसर पर सैनिकों को बधाई दी और कहा कि राष्ट्र की रक्षा करने और देश की संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने में उनका अथक समर्पण उनकी बहादुरी का प्रमाण है।
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी ने सेना दिवस पर सभी सैनकों को दी बधाई, कहा- भारत की शान है हमारी सेना
मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'सेना दिवस पर, हम अपने सैन्यकर्मियों के असाधारण साहस, अटूट प्रतिबद्धता और बलिदान का सम्मान करते हैं। हमारे राष्ट्र की रक्षा करने और हमारी संप्रभुता को बनाए रखने में उनका अथक समर्पण उनकी बहादुरी का प्रमाण है। वे ताकत और प्रतिरोध क्षमता के स्तंभ हैं।'
यह भी पढ़ें |
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार साल 1949 में आज ही के दिन भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल फ्रांसिस बुचर के स्थान पर तत्कालीन लेफ्टिनेंट जनरल के एम करियप्पा भारतीय सेना के कमांडर इन चीफ बने थे इसीलिए हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है। करियप्पा बाद में फील्ड मार्शल बने थे।