PM मोदी के ट्विटर अकाउंट में हैकर्स की सेंध, हैकिंग के बाद कुछ ही देर में ठीक, जांच में जुटा Twitter
डिजिटल दुनिया से एक बड़ी खबर है। बीती रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट हैकर्स द्वारा हैक किये जाने का मामला सामने आया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट के ट्विटर अकाउंट (@narendramodi_in) में हैकर्स द्वारा सेंध लगाये जाने की खबर है। बीती बुधवार की रात पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट को हैकर्स द्वारा हैक कर लिया गया लेकिन थोड़ी ही देर बाद इसे ठीक कर दिया गया। ट्वीटर अब इस मामले की जांच में जुट गया है।
We are aware of this activity and have taken steps to secure the compromised account. We are actively investigating the situation. At this time, we are not aware of additional accounts being impacted: Twitter spokesperson on Twitter account of PM Modi’s personal website hacked
यह भी पढ़ें | पीएम मोदी ने सेना दिवस पर सभी सैनकों को दी बधाई, कहा- भारत की शान है हमारी सेना
— ANI (@ANI) September 3, 2020
माइक्रो ब्लॉंगिंग साइट ट्वीटर ने भी इस पूरे मामले पर अपने बयान में हैकिंग की बात को स्वीकार किया है। ये हैकिंग कुछ दिनों पहले बराक ओबामा, एलन मस्क जैसी दुनिया की मशहूर हस्तियों अकाउंट हैक कर बिटक्वाइन की मांग करने जैसा ही था।
इस मामले के सामने आने के बाद साइबर संसार में फिर खलबली जैसी मच गयी है और चर्चा ने जोर पकड़ लिया है।
यह भी पढ़ें |
मोदी ने मोरारजी देसाई को श्रद्धांजलि दी, कहा- हमेशा किए जाएंगे याद
पीएम नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट narendramodi.in के ट्विटर अकाउंट पर वेबसाइट से जुड़े और NaMo App से जुड़े अपडेट्स साझा किए जाते हैं।