प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का केरल का कार्यक्रम तीन जनवरी के लिए स्थगित
केरल के त्रिशूर शहर में भारतीय जनता पार्टी का बहुप्रतीक्षित जन सम्मेलन अब दो जनवरी के बजाये तीन जनवरी को होगा, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में दो लाख महिलाओं के हिस्सा लेने की संभावना है । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
तिरुवनंतपुरम: केरल के त्रिशूर शहर में भारतीय जनता पार्टी का बहुप्रतीक्षित जन सम्मेलन अब दो जनवरी के बजाये तीन जनवरी को होगा, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में दो लाख महिलाओं के हिस्सा लेने की संभावना है ।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने मंगलवार को बताया कि दो जनवरी को होने वाले इस कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय प्रधानमंत्री की सुविधा के अनुसार किया गया है।
उन्होंने एक बयान में कहा कि यह कार्यक्रम पहले दो जनवरी को निर्धारित था, लेकिन प्रधानमंत्री की सुविधा के अनुसार इसे तीन जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें |
यौन शोषण से परेशान युवती ने एक स्वामी का काट डाला प्राइवेट पार्ट, सीएम ने कहा अच्छा किया..
उन्होंने कहा कि वह तीन जनवरी को त्रिशूर के थेक्किनकुडू मैदान में ‘‘श्रीश्री शक्ति मोदिक ओप्पम’’ नामक सम्मेलन के दौरान दो लाख से अधिक महिलाओं को संबोधित करेंगे।
यह कार्यक्रम संसद के दोनों सदनों में महिला आरक्षण विधेयक को सफलतापूर्वक पारित करने के लिए मोदी को बधाई देने के उद्देश्य से भाजपा की केरल इकाई द्वारा आयोजित किया गया है।
पार्टी सूत्रों ने कहा कि विधेयक के ऐतिहासिक रूप से पारित होने के बाद यह न केवल राज्य स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी तरह का पहला आयोजन होगा।
यह भी पढ़ें |
बड़ी ख़बर: IAS अधिकारी ने कार से पत्रकार को कुचला, हुई मौत
इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी शिक्षक, आशा कार्यकर्ता, उद्यमी, मनरेगा, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यकर्ता सहित विविध पृष्ठभूमि की महिलाएं भाग लेंगी।
भाजपा ने दावा किया है कि दक्षिणी राज्य में किसी भी अन्य राजनीतिक दल ने कभी भी महिलाओं की इतनी बड़ी सभा आयोजित नहीं की है।