Priyanka Gandhi on BJP: रसोई गैस के बढ़ते दाम को लेकर बीजेपी सरकार पर बरसी प्रियंका गांधी, कही ये बात
देश में बढ़ती महंगाई और आए दिन गैस-तेल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर से बीजेपी पर हमला बोला है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः कांग्रेस ने उज्ज्वला योजना के नाम पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि रसाई गैस के आसमान छूते दाम से लोगों का जीवन दूभर हो गया है इसलिए सरकार को एलपीजी के दाम तुरंत कम कर जनता को राहत देनी चाहिए।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बढ़ाए जाने को लेकर सरकार पर करारा हमला बोला है। प्रियंका ने बुधवार को एक ट्वीट कर सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा की बीजेपी सरकार की उगाही योजना फल-फूल रही है।
यह भी पढ़ें |
भाजपा सरकार पर प्रियंका गांधी का तंज- मोदी सरकार के सभी वादे ...
प्रियंका ने एक ट्वीट कर कहा, "1 जुलाई को रसोई गैस पर मोदी जी की सरकार ने 25 रुपये बढ़ाया। 17 अगस्त को फिर 25 रुपये बढ़ा दिए गए। उज्ज्वला का सपना दिखाकर, हर महीने रसोई गैस के दाम बढ़ाकर भाजपा सरकार की उगाही योजना फल-फूल रही है।
1 जुलाई को रसोई गैस पर मोदी जी की सरकार ने 25 रू बढ़ाया और 17 अगस्त को फिर 25रू बढ़ा दिए।
उज्ज्वला का सपना दिखाकर, हर महीने रसोई गैस के दाम बढ़ाकर भाजपा सरकार की उगाही योजना फल-फूल रही है। pic.twitter.com/2eV3ZzLcqTयह भी पढ़ें | प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर हमला- अपने मित्रों की जेब भर रही है भाजपा सरकार
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 18, 2021
इसके अलवा कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, अलका लाम्बा और राधिका खेडा ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में संयुक्त सम्मेलन में कहा कि पिछले एक साल के दौरान रसाई गैस के दाम में 265 रुपए से अधिक की बढोतरी हो गई है। इससे लोगों के घरों के घरों का बजट गड़बड़ा गया है और आम परिवारों के लिए जीवनचर्या मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आम जनता पर महंगाई का प्रहार किया है और रसोई गैस के दाम 25 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ा कर इसकी कीमत 859 रुपए सिलेंडर कर दी है। उनका कहना था कि गत दस महीने में लगातार सात बार दाम बढ़ाए गए हैं। पिछले वर्ष नवंबर से अब तक एलपीजी में 44 प्रतिशत यानी 265 की बढोतरी की गई है। इसमें आश्चर्य की बात यह है कि पिछले वर्ष मई से रसोई गैस पर पर सरकार ने कोई सब्सिडी नहीं दी है और इसकी वजह यह है कि एलजीपी के कंट्रोल्ड और मार्केट रेट एक कर दिये गए है।