PESB नही खोज पाया BSNL के निदेशक, फाइनेंस के लिये कोई उपयुक्त चेहरा
पीईएसबी द्वारा बीएसएनएल के डायरेक्टर, फाइनेंस के पद के लिये साक्षात्कार लिया गया। जिसमें बीएसएनएल के 4 अफसरों सहित 5 लोग शामिल थे। इंटरव्यू के नतीजे में इन सभी को इस पोस्ट के लिए अनफिट पाया गया।
नई दिल्ली: पब्लिक इंटरप्राइजेज सलेक्शन बोर्ड (पीईएसबी) ने 5 लोगों का साक्षात्कार किया। इसमें से किसी को भी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के निदेशक, फाइनेंस पद के लिये उपयुक्त नहीं पाया।
यह भी पढ़ें |
गुरमीत सिंह आईओसीएल के मार्केटिंग डारेक्टर नियुक्त
पीईएसबी द्वारा देश की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल के डारेक्टर फाइनेंस पद के लिये साक्षात्कार आयोजित किया गया था। इस साक्षात्कार में जिन 5 लोगों ने हिस्सा लिया उनमें- मरीना जार्ज, पीजीएम (बीएसएनएल); घनश्याम प्रसाद वर्मा, सीनियर जीएम (बीएसएनएल); सुनील कुमार, जीएम (बीएसएनएल); सुरजीत मंडल, जीएम (बीएसएनएल); सुरजीत दत्ता, जीएम (इरकॉन) शामिल रहे।
यह भी पढ़ें |
आजमगढ़: सहायक टावर कंपनी बनाये जाने के विरोध में BSNL कर्मचारी