Pune Car Fire: पुणे में भीषण आग हादसा, कार में जिंदा जले 4 लोग
महाराष्ट्र के पुणे में बुधवार सुबह बड़ा आग हादसा हो गया जिससे घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। हिंजवाड़ी में अचानक एक SUV कार में आग लग गई। जिससे गाड़ी में सवार चार लोगों की जलकर मौत गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार हिंजवडी फेज वन में ड्राइवर को गाड़ी के नीचे से आग की लपटें और अचानक धुंआ दिखा। उस समय ड्राइवर और सामने का स्टाफ तुरंत नीचे उतर गया, लेकिन पिछला दरवाजा नहीं खुलने से इसमें बैठे चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें |
Blast in Delhi: दिल्ली के रोहिणी में तेज धमाका, मचा हड़कंप
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बताया जा रहा है कि चारों एक ही कंपनी के कर्मचारी थे। ये सभी व्योमा ग्राफिक्स कंपनी के कर्मचारी थे। अचानक आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है, लेकिन प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि कार में जलने से चार लोगों की मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: बस्ती में नाबालिग से हैवानियत, 15 दिन बाद मौत