राजस्थान: धौलपुर में भीषण सड़क हादसा, 8 बच्चों सहित 12 की मौत

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के धौलपुर में शनिवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

धौलपुर में भीषण सड़क हादसा
धौलपुर में भीषण सड़क हादसा


धौलपुर: राजस्थान (Rajasthan) के धौलपुर (Dholpur) में शनिवार देर रात को भयानक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में स्लीपर कोच बस (Bus) ने एक टेंपो (Tempo ) में जोरदार टक्कर (Hit) मार दी। इस हादसे में टेंपो सवार 12 लोगों की  दर्दनाक मौत (Dead) हो गई। इस हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों में पांच बच्चे, तीन बच्चियां, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा धौलपुर के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के सुनीपुर गांव (Sunipur village of Bari Sadar police station area) के पास हाईवे पर हुआ है। 

यह भी पढ़ें | Accident in UP: ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत

कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे टेंपो सवार लोग

जानकारी के अनुसार टेंपो सवार बाड़ी शहर के गुमट मोहल्ला निवासी हैं। ये लोग बरौली गांव में भात कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।यहां से सभी टेंपो से वापस लौट रहे थे। इसी बीच, एनएच 11बी पर सुनीपुर गांव के नजदीक ये हादसा हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई।

राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस की एक टीम तत्काल मौके पर पहुंची और टेंपो से शवों को बाहर निकाला। वहीं, घायलों को धौलपुर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। इनमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: हरदोई में भीषण सड़क हादसा, 2 बच्चों समेत 10 लोगों की मौत

पुलिस का बयान
बाड़ी कोतवाली थाना प्रभारी शिव लहरी मीणा ने बताया कि टेपों में सवार लोग बरौली गांव में रिश्तेदारी के भात कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। इसी दौरान सुनीपुर गांव के नजदीक एक स्लीपर कोच बस ने टेंपो को टक्कर मार दी। घायलों में स्लीपर कोच बस का चालक और परिचालक भी हैं। सभी शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

 










संबंधित समाचार