Pune Rape Case: बस स्टेंड पर खड़ी बस में रेप, कहां और कैसे फरार हुआ आरोपी? जानिये पूरी खौफनाक घटना
महाराष्ट्र के पुणे के सबसे व्यस्त बस स्टैंड में महिला से दुष्कर्म की वारदात ने सबको झकझोर कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे जनपद के सबसे व्यस्ततम बस स्टैंड में से एक स्वारगेट बस स्टैंड पर खाली बस में महिला से रेप की वारदात से पुणे नगरी सहमी है। महिला आयोग के संज्ञान लेने के बाद पुलिस की 13 टीमें आरोपी की तलाश में जुटी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने आरोपी की पहचान दत्तात्रेय रामदास गाडे के रूप में की है। जो एक हिस्ट्रीशीटर है और वह 2019 से जमानत पर बाहर है।
आरोपी के खिलाफ पुणे, अहिल्यानगर और आसपास के इलाके में चोरी, डकैती और चेन-स्नेचिंग के कम से कम छह मामले दर्ज हैं।
पिछले साल ही उसके खिलाफ पुणे में चोरी का मामला दर्ज किया गया था। पुणे पुलिस की एक टीम उसके ठिकाने का पता लगाने के लिए उसके भाई से पूछताछ कर चुकी है।
यह भी पढ़ें |
Rape Case In Pune : आरोपियों को पकड़ने के लिए 13 पुलिस टीमें गठित, नकद इनाम की घोषणा; जानें पूरा मामला
गौरतलब है कि महिला मंगलवार सुबह करीब 5:45 बजे सतारा जिले के फलटन जाने वाली बस का इंतजार कर रही थी। एमएसआरटीसी अधिकारियों के अनुसार, आरोपी ने उसे खाली बस में चढ़ाया और खुद को कंडक्टर बताया। जब महिला ने कहा कि बस खाली है, तो उसने कहा कि उसमें लोग सो रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 26 वर्षीय महिला को धोखे से खाली बस में चढ़ाया, उसका दरवाजा बंद किया और उसके साथ मारपीट की और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। हैरानी की बात है कि आसपास लोग मौजूद थे।
पुलिस उपायुक्त स्मार्टाना पाटिल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में पीड़ित महिला आरोपी के साथ बस की ओर जाती दिख रही है। दरअसल, पुलिस ने फुटेज से ही आरोपी की पहचान की। पाटिल ने पुष्टि की कि घटना के समय स्टेशन परिसर में कई लोग और कई बसें थीं।
यह भी पढ़ें |
Pune Rape Case: पुणे रेप केस का दरिंदा दे रहा है पुलिस को चकमा, कहां हुई चूक, कैसे हुआ फरार
पुणे जोन के डीजीपी स्मार्टाना पाटिल ने कहा कि आरोपी ने मास्क लगाया था, इसलिए चेहरा पहचान में नहीं आ पा रहा था, बाद में फेस रिकॉग्नाइज हुआ। हमारी टीम जल्द ही आरोपी को पकड़ लेगी। जो आरोपी के बारे में बताएगा, उसको 1 लाख रुपए का अवार्ड दिया जाएगा। बस को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।"
राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने पुणे में खड़ी राज्य परिवहन बस के अंदर 26 वर्षीय महिला के साथ कथित रेप का स्वत: संज्ञान लिया है और महाराष्ट्र के अधिकारियों से मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
डीसीपी ने कहा कि महिला ने घटना के तुरंत बाद पुलिस से संपर्क नहीं किया, बल्कि फलटन जाने वाली बस में सवार हो गई और यात्रा के दौरान अपने दोस्त को फोन पर घटना के बारे में बताया.