Pune Rape Case: पुणे रेप केस का दरिंदा दे रहा है पुलिस को चकमा, कहां हुई चूक, कैसे हुआ फरार
निर्भया कांड को 13 साल बीत गए, कानूनों में भी बदलाव कर दिए गए लेकिन देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हालात नहीं सुधरे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में कि पुणे में एक महिला के साथ क्या कुछ हुआ

पुणे: निर्भया कांड को 13 साल बीत गए, दोषियों को फांसी के फंदे से भी लटका दिया गया लेकिन आज भी महिला सुरक्षा के मामले में देश के हालात ज्यों के त्यों ही हैं। पूणे के सबसे बीज़ी बस स्टैंड और पुलिस स्टेशन से मात्र 100 मीटर की दूरी पर एक बस के अंदर 26 साल की युवती के साथ दुष्कर्म किया गया। निर्भया कांड के बाद कानून में कई तरह के बदलाव किये गए लेकिन क्या सिर्फ कानून बदल देने से इन घटनाओं को रोका जा सकता है?
मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ का बयान
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, पुणे में हुई इस वारदात पर पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, केवल कानून बनाने से ही ऐसी दुखद घटनाएं नहीं रुकेंगी, समाज की भी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। कानूनों का क्रियान्यवन बेहद जरूरी है।
इस घटना को 13 साल पहले हुए निर्भया कांड से जोड़कर देखा जा रहा है, आपको बताते हैं कैसे घटी ये घटना और कौन है इस वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी?
कैसे घटी घटना?
यह भी पढ़ें |
Pune Rape Case: बस स्टेंड पर खड़ी बस में रेप, कहां और कैसे फरार हुआ आरोपी? जानिये पूरी खौफनाक घटना
ये घटना मंगलवार की सुबह हुई जब पीड़िता, फलटण में अपने घर लौटने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। कथित तौर पर आरोपी ने उससे दीदी कहकर झूठा दावा किया कि उसके गंतव्य तक जाने वाली बस कहीं और खड़ी है। वह उसे डिपो में खड़ी महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम शिवसाही बस में ले गया। आरोपी ने उसे खाली बस में चढ़ाया और खुद को कंडक्टर बताया। जब महिला ने कहा कि बस खाली है, तो उसने कहा कि उसमें लोग सो रहे हैं। जहां उसने कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। महिला ने अपनी दीदी से बात करने के बाद मंगलवार को ही पुलिस में मामला दर्ज करवाया।
CCTV फुटेज आया सामने
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें, पीड़ित महिला आरोपी के साथ बस की ओर जाती दिखाई दे रही है। पुणे पुलिस ने इसी के आधार पर आरोपी की पहचान की है और आरोपी की फोटो जारी कर गिरफ्तारी में मदद करने वाले व्यक्ति को 1 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की है।
कौन है आरोपी?
आरोपी का नाम दत्तात्रेय रामदास गाडे है, जो हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ पुणे और आसपास के अहिल्यानगर जिले में चोरी, डकैती और चेन स्नैचिंग के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। पुलिस अधिकारी के अनुसार गाडे 2019 से एक अपराध में जमानत पर बाहर था।
यह भी पढ़ें |
Rape Case In Pune : आरोपियों को पकड़ने के लिए 13 पुलिस टीमें गठित, नकद इनाम की घोषणा; जानें पूरा मामला
राजनीति गरमाई
इस मामले ने अब तूल पकड़ना शुरू किया तो राजनीति भी गरमाती जा रही है। शिवसेना कार्यकर्ताओं से लेकर NCP भी विरोध करने सड़कों पर उतर आई है।
घटना के बाद आक्रोशित शिवसेना कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर सुरक्षा गार्ड के केबिन में तोड़फोड़ की। शिवसेना के साथ-साथ NCP भी प्रोटेस्ट करने स्वारगेट बस स्टैंड पर पहुंची। जहां उन्होंने आरोपी की सजा-ए-मौत और सीएम देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की मांग की। वहीं इस मामले पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का कहना है कि आरोपी कोई भी हो, चाहे वो कोई भी हो, पुणे रेप केस में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
इस रेप केस में दो दिन बीत जाने के बाद और सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद भी आरोपी पकड़ में नहीं आया है, अब सवाल ये है कि आखिर कब तक महिलाओं को ऐसी दरिदंगियों का सामना करना पड़ेगा और वो दिन कब आएगा जब बिना किसी डर के देश में सुरक्षित महसूस करेंगी।