Punjab: फरीदकोट में बड़ा हादसा, नाले में गिरी बस; छह लोगों की मौत, जानें पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

हादसे के बाद घायल यात्रियों को इलाज के लिए फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

नाले में गिरी बस
नाले में गिरी बस


फरीदकोट: कोटकपूरा-फरीदकोट पर मंगलवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। फरीदकोट जिले में एक निजी बस के नाले में गिर जाने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार कोटकपुरा-फरीदकोट मार्ग पर माल से लदे ट्रक से टक्कर के बाद निजी यात्री बस सड़क से फिसलकर नाले में जा गिरी। घायल यात्रियों को इलाज के लिए फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया। घायलों में से दो की हालत गंभीर है। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, दुर्घटना के समय बस की गति बहुत तेज थी।

यह भी पढ़ें | Employment News: पंजाब पुलिस ने निकाली इन पदों पर भर्ती, जानिये आवेदन समेत अन्य डिटेल

प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि टक्कर के बाद चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और इसके परिणामस्वरूप बस पुल से नाले में गिर गई। बचाव अभियान जारी है। बस को नाले से निकालने के प्रयास किया जा रहा हैं।

एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत

यह भी पढ़ें | Amritsar Temple Attack: ग्रेनेड सप्लाई करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, इन आंतकियों से जुड़े तार

फरीदकोट की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा जैन ने बताया कि नाले पर घने कोहरे के कारण बस के खाई में गिर जाने से एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि 25 लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। इनमें से दो की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि बचाव दल के पहुंचने तक स्थानीय लोग यात्रियों को बचाने के लिए तुरंत मौके पर पहुंच गए थे।
 










संबंधित समाचार